-रांची के पांच सेंटरों पर 1900 स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा

-वनरक्षी एग्जाम में भी पहुंचे हजारों कैंडिडेट्स

>ranchi@inext.co.in

RANCHI (24 May) :: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से देशभर के आईआईटी कालेजों में एडमिशन को लेकर जेईई एडवांस की परीक्षा रविवार को रांची के पांच सेंटरों पर ली गई। जिसमें लगभग क्900 स्टूडेंट शामिल हुए। दो सीटिंग में हुई परीक्षा में गर्मी से स्टूडेंट को काफी परेशानी हुई।

क्8 जून को आएगा रिजल्ट

रांची के पांच सेंटरों सुरेंद्रनाथ, गुरुनानक हायर सेकेंड्ररी स्कूल, डीएवी कपिलदेव, जवाहर विद्यामंदिर श्यामली और डीपीएस शामिल है। यहां लगभग रांची और बाहर से आए क्900 स्टूडेंट शामिल हुए। परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक ली गई। फ‌र्स्ट सीटिंग में फिजिक्स पेपर थोड़ा टफ था। हालांकि बाकी पेपर में स्टूडेंट्स को कोई ज्यादा परेशानी नहीं हुई। एडवांस का रिजल्ट क्8 जून को जारी किया जाएगा।

वनरक्षी एग्जाम में बैठे 70 हजार कैंडिडेट्स

झारखंड स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन की ओर से रविवार को वनरक्षी के ख्ख्0ब् पोस्ट के लिए परीक्षा हुई। राजधानी में इसके लिए 7ब् सेंटर बनाए गए थे। जिसमें लगभग 70 हजार स्टूडेंट शामिल हुए। दो सीटिंग में ली गई परीक्षा शांतिपूर्ण रही। राज्यभर में इसके लिए ख्ख्ब् सेंटर बनाए गए थे।