-28 को झारखंड बंद को लेकर कुड़मी बहुल गांवों का दौरा शुरू

CHAKRADHARPUR: 28 मई को सम्पूर्ण झारखंड बंद को लेकर चक्रधरपुर के विभिन्न कुड़मी समाजिक संगठन सक्रिय होकर कुड़मी बहृुल गांवों का दौरा प्रारंभ कर दिया है। चक्रधरपुर अनुमंडल स्तरीय दौरा के लिए एक संयोजक मंडली बनाई गई है। इसका नेतृत्व रत्नाकर महतो कर रहे हैं। संयोजक मंडली में संजीव महतो, प्रहलाद महतो, अनिल महतो, दिनेश महकतो व विनोद महतो सम्मिलित है। इसके अलावा कराईकेला, सोनुवा, टोकलो, मनोहरपुर, झरझरा, आनंदपुर आदि क्षेत्र के लिए क्षेत्रवार कमेटी बनाई गई है। सेताहाका गांव से दौरा प्रारंभ किया गया है। डुकरी, गुंजा, भरनियां, रोलाडीह, बाघमारा, गोपीनाथपुर, बनडीह, लोदोडीह, चन्द्री, बोड़दा, दुधकुंडी, कराईकेला, आसनतलिया, इन्दकाटा, मुड़ीयादल, सिमिदिरी, सुकरुडीह आदि गांवों का दौरा किया गया। राज्य सरकार द्वारा भेजी गई टीआरआई की रिपोर्ट को अविलंब वापस लेने व कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में फिर से सूचीबद्ध करने की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया गया है। इस संबंध में कुरमी विकास मोर्चा केंद्रीय कमेटी द्वारा 13 मई को महानिदेशक सह पुलिस महा निरीक्षक झारखंड के नाम ज्ञापन सौंपा जा चुका है। झारखंड कुड़मी सेना, कुड़मी विकास मोर्चा, कुड़मी संस्कृति विकास समिति, कुड़मी कल्याण संघ, कुड़मी कल्याण समिति, आदिवासी कुड़मी समाज, कुड़मी समाज सेवा, कुड़मी विकास समिति, कुड़मी स्टूडेंट यूनियन, आदिवासी कुड़मी युवा मोर्चा आदि संगठन बंद के समर्थन में कार्य कर रही है।

-------------

24 को बंद को ले बैठक

CHAKRADHARPUR: झारखंड बंद को सफल बनाने को लेकर ख्ब् मई की सुबह क्0 बजे कुड़मी संगठनों की बैठक होगी। रत्नाकर महतो उर्फ लालका ने बताया कि यह बैठक शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन में होगी। इसमें बंद की पूर्व संध्या पर मोटरसाइकिल रैली निकालने और बंद को सफल बनाने पर विचार-विमर्श होगा। बैठक में कुड़मी समाज के युवाओं व बुद्धिजीवियों से शामिल होने की अपील की गई है।