-उलियान समेत जिले के हर प्रखंड में कल मनेगी पूर्व उपमुख्यमंत्री की पुण्यतिथि

JAMSHEDPUR: झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो की पुण्यतिथि ख्ख् जनवरी को मनाई जाएगी, जिसमें पूरे जिले में कई कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर पोटका के दाहीगोड़ा में स्व। महतो की मूर्ति लगाई जा रही है, जिसका अनावरण बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी व पूर्व विधायक व झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन करेंगे। यह जानकारी बुधवार को उलियान स्थित निर्मल महतो स्टेडियम में रामदास सोरेन ने संवाददाता सम्मेलन में दी। सोरेन ने बताया कि उस दिन स्टेडियम में स्वास्थ्य शिविर लगेगा, तो श्रद्धांजलि सभा भी होगी। जिले के सभी प्रखंडों में झामुमो की कमेटियों को अपने-अपने स्तर से पुण्यतिथि मनाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि झामुमो के संस्थापक निर्मल महतो की शहादत के बाद सुधीर महतो ने जिस तरह पार्टी और झारखंड की सेवा की, उसकी कमी महसूस होती रहेगी।

साधुचरण बनें उपमुख्यमंत्री : झामुमो

पूर्व विधायक व झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार में अब भी मंत्री का एक पद खाली है, जिस पर किसी आदिवासी-मूलवासी का हक बनता है। उनकी मांग है कि इस पद पर ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो को ना केवल पदस्थापित किया जाए, बल्कि उन्हें उपमुख्यमंत्री भी बनाया जाए। सोरेन ने कहा कि सुधीर महतो को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उपमुख्यमंत्री बनाया था, क्योंकि यह पार्टी आदिवासियों-मूलवासियों का सम्मान करती है। यदि भाजपा सरकार ने खाली पद पर किसी आदिवासी-मूलवासी को मंत्री नहीं बनाया, तो यही समझा जाएगा कि यह सिर्फ घोषणाएं करने वाली और घडि़याली आंसू बहाने वाली सरकार है। इस मौके पर झामुमो नेता मोहन कर्मकार व लालटू महतो भी उपस्थित थे।