JAMSEDPUR: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले के डीसी ऑफिस के पास धरना दिया। इस संबंध में संघ द्वारा डीसी के नाम एक दस सूत्री ज्ञापन भी सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से राज्य महासचिव निखिल मंडल ने बताया कि बार-बार प्राथमिक शिक्षकों की प्रोन्नति संबंधी विभागीय आदेश जारी किए जाने के बावजूद भी कई ऐसे जिले हैं, जहां प्राथमिक शिक्षको को प्रोन्नति नहीं दी गई है। उन्होंने उक्त जिलों के शिक्षा अधीक्षकों से मांग की कि प्राथमिक शिक्षकों को तत्काल प्रोन्नति दी जाए। इसके अलावे राज्य सरकार की ओर से प्राथमिक शिक्षकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के इलाज के लिए देश के अच्छे अस्पताओं में कैश-लेश उपचार की व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने प्रोन्नति नियमावली क्99फ् में संशोधन करते हुए बिहार राज्य की तरह स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यपक के पद पर प्रोन्नति किए जाने की भी मांग की। मौके पर केन्द्र के शिक्षकों की तर्ज पर वेतनमान लागू करने आदि मांगों से शिक्षकों ने डीसी को अवगत कराया.मौके पर जिलाध्यक्ष मनीन्द्र नाथ पाल, अरुण कुमार सिंह, उत्तम दास, गिरिजा मिश्रा, कृष्णा दास, दाखिन टुडू, अरुण कुमार, दिलीप झा, ब्रजेश झा, सुरेन्द्र मिश्रा समेत काफी संख्या में प्राथमिक शिक्षक शामिल हुए।

-----------

शहर में चला वाहन चेकिंग अभियान

शहर में शनिवार को विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान ऑटो व अन्य व्यवसायिक वाहनों के कागजात की जांच की गई। वैध कागजात नहीं पाए जाने पर वाहन चालकों से नियम के अनुसार जुर्माना वसूला गया। जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि पूर्व में ही जिले के ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के सभी व्यसायिक वाहन चालकों को निर्देश दिया गया था कि सारे वैध कागजात के साथ ही रोड पर चलें। बावजूद इसके वाहन चालकों द्वारा प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। बताया गया कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।