JAMSHEDPUR: जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी (जेएनएसी) की ओर से सोमवार को पर्यावरण संरक्षण और ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर छह उपायों की थीम पर आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम 6 आर कॉन्क्लेव के तीसरे दिन साकची में आयोजित सेमिनार में पर्यावरण चिंतकों और बुद्धिजीवियों ने सभी 6 घटकों अर्थात रीथिंक, रिफ्यूज, रीयूज, रीसाककल, रीड्यू और रिप्लेस पर चर्चा की गई। सत्र की शुरुआत सेमिनार के मुख्य अतिथि अरका जैन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ एसएस रजी तथा विशिष्ट अतिथियों में एनएसएस के बिहार-झारखण्ड रीजन के क्षेत्रीय निदेशक दीपक कुमार, जल संरक्षण विशेषज्ञ मंसूर अली, जंगल बचाओ अभियान से जुड़ी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मती जमुना टुडू, कबाड़ से जुगाड़ कर नवाचारी कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पूर्व प्रोफेसर जेरोम सोरेन, करीम सिटी कॉलेज के भूगोल और पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष ए अली और स्पेशल ऑफिसर संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्र“वलित कर की। स्पेशल ऑफिसर ने सभी विशेषज्ञों को 6 आर कॉन्क्लेव का प्रतीक चिन्ह और एक-एक तुलसी पौधा भेंट किया। इस दौरान पर्यावरण की दिशा में कार्य करने वाले 5 लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में कई कॉलेजों के स्टूडेंट्स, पर्यावरण प्रेमी, स्वैच्छिक कार्यकत्र्ता तथा जेएनएसी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।