JAMSHEDPUR: स्पेशल ओलंपिक भारत की ओर से कोच के लिए एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम (एटीपी) का आयोजन जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में किया जा रहा है। मंदबुद्धि बच्चों को खेल के माध्यम से मानसिक और शारीरिक विकास के लिए तमाम गुर सिखाए जा रहे हैं। ट्रेनिंग प्रोग्राम में प। बंगाल, ओडि़शा, मणिपुर, असम, बिहार और झारखंड से 56 ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं। यहां से एटीपी करने के बाद सभी ट्रेनर अपने इलाके में इस अभियान को गति देंगे। एरिया डायरेक्टर सत्यवीर सिंह साइकिलिंग के तमाम गुर सिखा रहे हैं। अशोक कुमार, जे बेहरा, प्रकाश राव, गोपाल राव जैसे एक्सप‌र्ट्स ट्रेनरों को फुटबॉल की ट्रेनिंग दे रह हैं। एटीपी का समापन 12 मई को होगा।

-----------

जमशेदपुर में लू से मरने वालों की संख्या हुई सात

JAMSHEDPUR: टेम्परेचर बढ़ने के साथ लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। हॉस्पिटल्स में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को लू के चपेट में आकर एक और व्यक्ति की मौत हो गई। आदित्यपुर स्थित नया बस्ती निवासी (भ्ख्) वर्षीय सुरेंद्र पंडित मंगलवार ड्यूटी गया था। इसी दौरान वह चक्कर खाकर गिर पड़ा। इसके बाद वह घर पर आराम कर रहा था कि बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे अचानक उसकी तबीयत और बिगड़ गयी। परिजनों ने उसे एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई। शहर में लू से अबतक यह सातवीं मौत है।

इस तरह बढ़ा है शहर का पारा

डेट पारा

भ् जून फ्9

म् जून फ्9.ख्

7 जून ब्0.8

8 जून ब्क्.ख्

9 जून ब्फ्.क्

क्0 जून ब्ब्.भ्