-पहले चरण में 86 बस्तियों के 4500 घरों में की जाएगी जलापूर्ति

JAMSHEDPUR: झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद जुस्को ने 8म् बस्तियों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी ने विभिन्न क्षेत्रों में नये कनेक्शन देने के लिए अप्लीकेशन फॉर्म डिस्ट्रीब्यूशन और उसे सब्मिट करने की अलग-अलग डेट डिक्लेयर कर दी है। गुरुवार को कंचन नगर के सामुदायिक भवन में नये कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र वितरित किए गए। क्म्8 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन लिया। कंपनी ने इस इलाके के लिए फ्00 कनेक्शन का लक्ष्य रखा था। भरे हुए आवेदन पत्र सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ आगामी ख्9 अप्रैल को जमा किए जा सकेंगे। कंपनी की तरफ से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार 8म् बस्तियों में पहले चरण में कुल ब्भ्00 नये कनेक्शन देने का फैसला किया गया है। तय किया गया है कि आवेदन वितरण एवं जमा करने की प्रक्रिया सुबह क्0 बजे से दोपहर एक बजे तथा शाम तीन बजे से पांच बजे तक संचालित की जाएगी। गुरुवार से शुरू हुई प्रक्रिया ख्म् जून तक चलेगी। वहीं, अंतिम आवेदन तीन जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। जुस्को की ओर से कार्य की निगरानी के लिए कंपनी के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा को अधिकृत किया गया है।

एरिया वाइज आवेदन वितरण एवं जमा करने की तिथि

क्। न्यू शिव बगान,एच रोड, राम देव बगान

वितरण स्थल: दुष्यंत भवन, लक्ष्य :क्70, आवेदन वितरण : ख्8 अप्रैल, जमा : ब् मई, ख्0क्भ्

ख्। बागुननगर ब्लाक ए, बी, सी

वितरण स्थल : शिव मंदिर बागुन नगर,लक्ष्य : 77ब्, आवेदन वितरण : भ् - म् मई, जमा : क्क् -क्ख् मई

फ्। पटेलनगर, श्याम नगर, लकड़ी टाल भुइयांडीह, नंदनगर :

वितरण स्थल : भालूबासा कम्यूनिटी सेंटर, लक्ष्य : ब्ब्क्, आवेदन वितरण : क्ख्-क्फ् मई, जमा : क्8-क्9 मई

ब्। छाया नगर, निर्मल नगर, ह्यूम पाइप बस्ती, दुलाल भुइयांडीह

वितरण स्थल: रैन बसेरा नया कोर्ट के पास, लक्ष्य : 7म्0,

आवेदन वितरण : ख्म्-ख्7 मई, आवेदन जमा : ख्-फ् जून

भ्। उलियान व भाटिया बस्ती

वितरण स्थल : दुर्गाबाड़ी भाटिया बस्ती, लक्ष्य : भ्00, आवेदन वितरण : फ्-ब् जून, आवेदन जमा : 9-क्0 जून

म्। कैरेज कॉलोनी, वितरण स्थल : सामुदायिक भवन, चूना भट्ठा, लक्ष्य : भ्00, आवेदन वितरण : क्0 जून, जमा : क्7 जून

7. बेल्डीह ग्राम

वितरण स्थल : नार्दन टाउन सिवेज पंपिंग स्टेशन, लक्ष्य : फ्00, आवेदन वितरण : ख्म् जून, आवेदन जमा : फ् जुलाई