-घाघीडीह बाल सुधार गृह में बुधवार तड़के की है घटना

-पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजनों और बस्तीवालों ने जमकर काटा बवाल

JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के घाघीडीह बाल सुधार गृह में बुधवार की तड़के क्ब् वर्षीय बाल कैदी सोनू राम ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वह धतकीडीह का रहने वाला था। क्ख् फरवरी को मोबाईल चोरी के आरोप में कदमा थाना ने सोनू को गिरफ्तार किया था। इसके बाद क्फ् फरवरी को कदमा थाना से सोनू को घाघीडीह स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया। सोनू बुधवार को बाल सुधार गृह से बेल पर रिहा होने वाला था। उधर, घटना के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सोनू के परिजनों ने जेल प्रशासन पर कई सवाल उठाए और सोनू की हत्या की जाने की आशंका जताई।

मांग पर आड़े रहे

घटना के बाद जेल प्रशासन व सुंदरनगर थाना प्रभारी ने बाल कैदी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज लाया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजन व बस्तीवालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और मजिस्ट्रेट के सामने वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम करने की मांग पर अड़े रहे। शाम चार बजे तक पोस्टमार्टम हाउस में लोग हंगामा करते रहे। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराने का आदेश आने के बाद परसुडीह, एमजीएम व महिला थाना प्रभारी ने कड़ी मशक्कत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया