छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: काशीडीह साकची स्थित काली मंदिर में शुक्रवार से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन मंदिर समिति के पदाधिकारियों व आस-पास के श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। सुबह मंदिर परिसर से लगभग हजार महिला श्रद्धालुओं के साथ इतने ही पुरुष श्रद्धालु बाजे-गाजे के साथ स्वर्णरेखा घाट पहुंचे। यहां पूजन के बाद कलशों में जल भर कर भगवान के जयकारे लगाते और भजन-कीर्तन करते हुए श्रद्धालु एमजीएम अस्पताल, बाराद्वारी, न्यू काशीडीह, ठाकुर प्यारा सिंह रोड, मानसरोवर रोड, रामलीला मैदान होते हुए मंदिर परिसर में पहुंचे। यहां सभी जल कलशों को स्थापित किया गया। शाम को अहमदाबाद गुजरात से आए पंडित राघव ऋषि के नेतृत्व में आठ पुरोहितों के दल ने महाभिषेक, शांति पौष्टिक होम, तत्वादि न्यास कर्म एवं निद्रा आवाहन, सायं पूजन व आरती आदि अनुष्ठान संपन्न कराए। अंतिम दिन रविवार को प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान, कलश व ध्वजारोहण, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में समाजसेवी दिलीप सिंह, झाविमो नेता निर्भय सिंह, मीरा देवी, बेला दास, चंद्रावती देवी, सुनील दास, दीनबंधु अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अंशु जायसवाल, बहादुर दास, नरेश अग्रवाल व अभिषेक दुबे आदि शामिल थे।