-स्टूडेंट्स को मिलेगी कॉलेज और कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी

JAMSHEDPUR: करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) में शनिवार को मास कॉम डिपार्टमेंट के स्टूडियो में कॉलेज की नई वेबसाइट्स लांच की गई। इस अवसर पर इंटरमीडिएट की नई वेबसाइट www.intermediate.ac, स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लिए www.karimcitycollege.ac.in और बीएड कॉलेज लिए www.facultyofeducatiokcc.in की शुरुआत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मो जकरिया ने की। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स अब इंटरमीडिएट कोर्स तथा कॉलेज से संबंधित तमाम जानकारियां www.intermediate.ac.in पर लॉग इन कर प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान सत्र ख्0क्म्-क्8 से ही करीम सिटी कॉलेज का इन्टरमेडिएट कोर्स स्वतंत्र रूप से मानगो कैम्पस में चलेगा। जहां स्टूडेंट्स को अच्छी क्वालिटी का एजुकेशन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को नए सत्र के होम साइंस और तीनो संकायों में एडमिशन के लिए आवेदन-पत्र और प्रोस्पेक्टस मानगो स्थित कॉलेज कैम्पस में आज से उपलब्ध कराए जाएंगे। मौके पर वेबसाइट कमिटी के इंचार्ज प्रो मोहम्मद मोइज अशरफ , डॉ मो रेयाज, डॉ बीएन त्रिपाठी, डॉ अशरफ बिहारी, डॉ पीसी बनर्जी, प्रो यहिया इब्राहीम, डॉ नेहा तिवारी, डॉ कौसर तसनीम, डॉ तनवीर जमाल काजमी, प्रो मो ईसा, सैयद साजिद, आदित समेत अन्य मौजूद थे।