द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र(11 छ्वह्वठ्ठद्ग): 'जिम्मेदार नागरिक, जिम्मेदार शहर', जुस्को के तत्वावधान में गुरुवार को जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत टाटा स्टील के अर्बन सर्विसेज विभाग की ओर से भालूबासा सामुदायिक केन्द्र के आसपास के इलाके में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान 150 से अधिक लोग झाड़ू और बैनर पकड़े आसपास के इलाकों में घूमे और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। इन लोगों ने झाड़ू लगाकर इलाके की सफाई की की। इस दौरान स्वच्छता अभियान से जुड़े पर्चे भी बांटे गए। इस अभियान में टाटा स्टील के पर्यावरण प्रबंधन हेड शुभानंद मुकेश बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। उनके साथ वरिष्ठ शहरी सेवा प्रबंधक आर एस पांडे, क्षेत्र अधिकारी और शहरी सेवाओं के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। सभी ने संयुक्त रूप से स्टील सिटी को क्लिन रखने का संदेश दिया।