जमशेदपुर (ब्यूरो): ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स झारखंड राज्य कमेटी की ओर से चाईबासा के उर्दू लाइब्रेरी हॉल में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय शिक्षा कन्वेंशन का आयोजन किया गया। संगठन के अखिल भारतीय सचिव मंडली सदस्य सह प्रदेश अध्यक्ष समर महतो ने कहा कि छात्रों और शिक्षाप्रेमियों की यह लड़ाई सिर्फ शिक्षा बचाने की ही लड़ाई नहीं, बल्कि सभ्यता और इंसानियत बचाने की भी लड़ाई है। कहा कि कोल्हान प्रमंडल में भी प्राथमिक शिक्षा से लेकर उ'च शिक्षा की बदहाली अपने चरम पर है। सरकार द्वारा शिक्षा बजट में कटौती एवं आवश्यक संसाधनों की कमी की वजह से आज सार्वजनिक शिक्षा हांफ रही है। सरकार द्वारा लायी गयी नयी शिक्षा नीति-2020 बची-खुची सरकारी शिक्षा को भी समाप्त कर रही है। कहा कि नयी शिक्षा नीति-2020 में शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता को खत्म कर शिक्षा के केन्द्रीयकरण के नाम पर सारा नियंत्रण केंद्र सरकार अपने हाथों में ले रही है।

300 छात्र प्रतिनिधि शामिल

सभा में पश्चिम बंगाल रा'य सचिव मंडली सदस्य सुदीप दत्ता, एआईडीएसओ के प्रदेश सचिव सोहन महतो के अलावा पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां से 300 छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

दवा दोस्त का रक्तदान शिविर आयोजित

गैर सरकारी संगठन दवा दोस्त द्वारा रविवार को बागबेड़ा लाल बिल्डिंग चौक स्थित दुर्गा पूजा मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। दवा दोस्त द्वारा समय-समय पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप, महिला स्वरोजगार तथा समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के अनेक कार्यक्रम चलाए जाते रहे हैं। दवा दोस्त के संस्थापक विकास कुमार ने कहा कि विजय दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि के तौर पर शहीदों की स्मृति में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।