- शुरू होगी आपदा प्रबंधन की पढ़ाई

CHAIBASA: कोल्हान विश्वविद्यालय में क्0वीं एकेडमिक काउंसिल की बैठक वीसी डॉ। आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नौवीं बैठक में लिये गये निर्णय का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर नर्सिग काउंसिल के अनुरूप बीएससी नर्सिग के लिए नियमावली और सिलेबस को स्वीकृत किया गया। वहीं बी आर्क के नियम के लिए विज्ञान के डीन को अधिकृत किया गया। इसके लिए एक महीने का समय निर्धारित किया गया है। बैठक के दौरान एनसीटीई के नियम के अनुसार एमएड व बीएड के सिलेबस को एप्रूव किया गया।

नहीं दे सके दस्तावेज

इस दौरान यह सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय में शिक्षकों के पद की स्वीकृति के बगैर ही बीएससी व एमए की पढ़ाई कराए जाने की बात सामने आई। महाविद्यालय के प्रतिनिधि इस संबंध में जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। तय किया गया कि इस मामले को राज्य के मानव संसाधन विकास विभाग को भेजा जाएगा। काशी साहू कॉलेज सरायकेला में ब्0 से अधिक नामांकित छात्र होने की स्थिति में एमए की पढ़ाई कराने की अनुमति प्रदान की गई। वहीं राजनीतिक विज्ञान में एमए की पढ़ाई शुरू कराने की स्वीकृति देने का निर्णय लिया गया। साथ ही यूजीसी के पत्र के आलोक में कोर्स ऑफ नॉलेज ट्रेडीशन एंड प्रैक्टिसेस ऑफ इंडिया नाम से कोर्स शुरू करने पर विचार किया गया। इस कोर्स में ऐसे छात्रों का नामांकन लिया जा सकेगा जो खगोल विज्ञान, गणित, चिकित्सा जैसे गैर परंपरागत कोर्स कर एडमिशन के लिए भटकते हैं। इसके अलावा आपदा प्रबंधन विषय को पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय भी किया गया। मौके पर प्रतिकुलपति, सभी विभागाध्यक्ष, डीन्स, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य आदि उपस्थित थे।