-स्नातक जेनरल के लिए 3, ऑनर्स के लिए 4 व पीजी के लिए 5-5 टीचर्स की अनिवार्यता

JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी के कांफ्रेंस हॉल में बुधवार को एफिलिएशन कमिटी की बैठक में 19 कॉलेजेज के एफिलिएशन एक्सटेंशन के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। साथ ही एफिलिएशन के लिए शिक्षकों की संख्या की अनिर्वायता भी तय की गई। बैठक में प्रस्तावों पर विचार करने के बाद 17 कॉलेजों के प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए शर्तों के साथ अगले सेशन के लिए एफिलिएशन का एक्सटेंशन दिया गया जबकि दो कॉलेजों के बारे में निर्णय किया गया कि नई कमेटी गठित कर इन कॉलेजों का फिर से निरीक्षण कराया जाएगा। ये दो कॉलेज हैं सेंट ऑगस्टिन कॉलेज मनोहरपुर और जैन मैनेजमेंट एकेडमी। न्यू टी¨चग प्रोग्राम कमेटी की ओर से तय किए गए मापदंड के अनुसार अब एफिलिएशन के लिए गे्रजुएशन जेनरल कोर्स के लिए 3-3, ऑनर्स कोर्स के लिए 4-4 व पीजी संबद्धता के लिए 5-5 शिक्षकों की संख्या का होना अनिवार्य किया गया है। बैठक की अध्यक्षता कुलपित डॉ। आरपीपी सिंह ने की। बैठक में डॉ। आशा मिश्रा, डॉ। केसी डे, डॉ। बीएम मिश्रा, डॉ। एम यादव, प्रो। एससी महतो, डॉ। पी सेन, राजेश शुक्ला, डॉ। स्नेहलता सिन्हा, डॉ। एससी दास आदि मौजूद रहे।

---------

आदिवासी सेंगेल अभियान का महाधरना 22 को

CHAKRADHARPUR: आदिवासी सेंगेल अभियान के चक्रधरपुर विस अध्यक्ष सुखलाल सामड एवं छात्र मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बोदरा ने कहा कि आगामी ख्ख् जून को डीसी ऑफिस के पास महाधरना दिया जाएगा। ईचा खरकाई बांध विरोधी संघ की संयुक्त तत्वाधान में महाधरना कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें प्रमुख एजेंडा झारखंड सरकार अविलंब इचा डैम परियोजना को निरस्त कर नोटिफिकेशन जारी करने, आदिवासी संवैधानिक कानून को आरक्षण लागू करने, सरना धर्म की कॉलम कोड की मान्यता देने, हासा-भाषा-संस्कृति को बचाने एवं जिले की शिड्यूल एरिया में किसी भी प्रकार की औद्योगिक परियोजना को न लगाने ताकि भूमि पुत्र विस्थापन-पलायन से सौ फीसद बच सके।