-अधिसूचना जारी, परिणाम 18 सितंबर को

-22 को कोल्हान विश्वविद्यालय अध्यक्ष का चुनाव

- शपथ ग्रहण समारोह 23 को, आचार संहिता लागू

jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी के गठन के बाद पहली बार होने जा रहे छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना बुधवार को चाईबासा में जारी कर दी गई। कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की घोषणा चाईबासा में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डा। आरपीपी सिंह व कोल्हान विश्वविद्यालय के मुख्य चुनाव पदाधिकारी डा। पदमजा सेन ने बुधवार को किया। इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि यह एक खुशी की बात है कि कोल्हान विश्वविद्यालय ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए चुनाव का घोषणा किया है। छात्र संघ का चुनाव क्7 सितंबर को विभिन्न कॉलेजों में होगा। जबकि कोल्हान विश्वविद्यालय अध्यक्ष का चुनाव ख्ख् सितंबर को किया जायेगा। छात्र संघ चुनाव का परिणाम क्8 सितंबर को घोषित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कालेज के चुने हुए प्रतिनिधि अपनी बातों को विश्वविद्यालय में बेहतर तरीके से रख सकते हैं। साथ ही कालेज में होने वाली समस्या का निदान करने में बेहतरी होगी। कालेज में जिम्मेदारी के साथ शिक्षा व अन्य कार्य किये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि नोटिफिकेशन जारी होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव ¨लगदोह समिति व कोल्हान विश्वविद्यालय के अनुसार कराया जायेगा। चुनाव की तैयारी में प्रत्याशी लग जाएं। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए तीनों जिला के पुलिस पदाधिकारी के साथ डीसी को लेटर जारी कर दिया गया है। जिसमें चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनी रहे। कोल्हान विश्वविद्यालय मुख्य चुनाव पदाधिकारी डा। पदमजा सेन ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए आज गौरव का दिन है कि छात्र संघ चुनाव की घोषणा किया गया। कोल्हान विश्वविद्याल के क्भ् कालेज समेत पीजी विभाग के भ्9फ्म्9 छात्र मतदान में भाग लेंगे। उसी के द्वारा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया जायेगा। इसलिए छात्रों से अपील है कि बेहतर प्रतिनिधि का चुनाव करें, साथ ही चुनाव के दौरान अनुशासन जरुर बनाये रखें जिससे शांति के साथ चुनाव को कराया जा सके।

केयू छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना

- क्0 सितंबर प्रात: क्0 बजे मतदाता सूची का प्रकाशन सभी कालेज व पीजी विभाग में

- क्क् सितंबर दोपहर ख् बजे तक मतदाता सूची में सुधार, शिकायत

- क्क् सितंबर ब्.फ्0 बजे तक छात्र मतदाता का अंतिम प्रकाशन

- क्ख् सितंबर क्0 से ब् बजे तक कालेज व पीजी विभाग में नामांकन दाखिल

- क्ब् सितंबर क्0 से ख् बजे तक नामांकन पत्रों की जांच

- क्ब् सितंबर ख्.फ्0 बजे वैध प्रत्याशी के नामों की घोषणा

- क्ब् सितंबर ब् बजे तक प्रत्याशियों की नाम वापसी

- क्ब् सितंबर भ् बजे प्रत्याशियों की नामों की अंतिम घोषणा

- क्म् सितंबर ब् बजे तक चुनाव प्रचार खत्म

- क्7 सितंबर प्रात:क्0 से ब् बजे तक कालेज व पीजी विभाग में मतदान

- क्8 सितंबर प्रात: क्0 बजे से मतपत्रों की गिनती, विजय प्रत्याशी की घोषणा व विजय प्रत्याशी को प्रमाण पत्र का वितरण

----------------

कोल्हान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष की अधिसूचना

- क्9 सितंबर क्ख् बजे प्रत्याशियों की सूची कालेज व विवि में प्रकाशन

- क्9 सितंबर क्ख् से भ् बजे तक कोल्हान विश्वविद्यालय में नामांकन दाखिल

- ख्0 सितंबर क्0 से क् बजे तक नामांकन पत्रों की जांच

- ख्0 सितंबर ख् बजे तक वैध प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

- ख्0 सितंबर ब् बजे तक प्रत्याशियों की नाम वापसी

- ख्0 सितंबर भ्.फ्0 बजे प्रत्याशियों की नामों की अंतिम घोषणा

- ख्क् सितंबर ब्.फ्0 बजे तक चुनाव प्रचार खत्म

- ख्ख् सितंबर क्0 से ख् बजे तक विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव

- ख्ख् सितंबर फ् बजे तक मतपत्रों की गिनती, विजय प्रत्याशियों की घोषणा व विजय प्रत्याशी को प्रमाण पत्र वितरण

- ख्फ् सितंबर क् बजे शपथ ग्रहण समारोह

---------------------

इन पदों के लिए होगा चुनाव

अध्यक्ष : एक पद

उपाध्यक्ष : एक पद

सचिव : एक पद

संयुक्त सचिव : एक पद

उप सचिव : एक पद

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि : एक पद

---------------------

चुनाव प्रक्रिया

-सभी महाविद्यालय, उक्त पदों के लिए पदाधिकारियों का प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करेंगे।

-सभी विश्वविद्यालय विभाग एक साथ मिलकर उक्त पदों के लिए पदाधिकारियों का प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करेंगे।

-तत्पश्चात सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय विभाग के चुने हुए विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे।

-----------------

उम्मीदवार के लिए आयु सीमा

स्नातक : क्7-ख्ख् वर्ष

स्नातकोत्तर : ख्ब्-ख्भ् वर्ष

शोध छात्र के लिए : ख्8 वर्ष

व्यावसायिक पाठ्यक्रम : ख्क्-ख्ब् वर्ष

इंजीनिय¨रग : क्7-ख्फ् वर्ष

मेडिकल : क्7-ख्ब् वर्ष

--------------------

उम्मीदवार की योग्यता

-एक छात्र एक ही पद के लिए उम्मीदवार हो सकता है।

-उम्मीदवार निर्वाचन वर्ष के पूर्व की किसी भी विश्वविद्यालय परीक्षा में फेल न हुआ हो।

-कक्षा में 7भ् प्रतिशत उपस्थित हो।

-सत्र नियमित रूप से पूरा कर रहा हो।

-आपराधिक चरित्र का नहीं हो, चार्जशीटेड या सजायापता नहीं हो।

-स्नातक तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के छात्र उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और उप सचिव पद के लिए उम्मीदवार नहीं हो सकते।

-----------------

मतदाता योग्यता

क्। नियमित व ननकॉलेजिएट

ख्। मतदाता सूची में नाम हो

फ्। जिसके पास कॉलेज का पहचान पत्र हो।

ब्। स्नातक तृतीय और स्नातकोत्तर पार्ट टू के जो छात्र परीक्षा फार्म भर चुके हों या सेंटअप के छात्र हों तो वे मतदाता नहीं होंगे।

-----------------

प्रस्ताव

क्। एक मतदाता छात्र केवल एक ही पद के लिए प्रस्ताव कर सकता है। उसे एक ही प्रस्ताव पत्र मिलेगा।

ख्। प्रस्ताव पत्र लेते समय अपना पहचान पत्र दिखलाना और निर्धारित जानकारियां देते हुए पंजिका में हस्ताक्षर करना आवश्यक है।

फ्। प्रस्ताव पत्र में ही प्रस्तावक और उनमिीदवार दोनों का कॉलम है। दोनों को उसी में भरना है।

ब्। प्रस्ताव पत्र सोच समझकर भरें। किसी तरह का काटकूट या ओवरराइटिंग या गलत सूचना पर प्रस्ताव निरस्त किया जा सकता है।

भ्। आवश्यक कागजातों के साथ भरे हुए प्रस्ताव पत्र जमा करते समय उम्मीदवार कॉलेज पहचान पत्र और उम्र प्रमाण पत्र के लिए मैट्रिक के मूल प्रमाण पत्र और किसी भी परीक्षा में असफल नहीं होने संबंधी मार्कसीट की सेल्फ अटेस्टेड छायाप्रति संलग्न करना होगा। उम्मीदवार की उम्रसीमा की जांच के लिए प्रस्ताव जमा करते समय मैट्रिक का मूल पत्र साथ में लाना होगा।

म्। प्रस्ताव पत्र जमा करते समय अपने पहचान पत्र के साथ केवल ब्-भ्, जो मतदाता हो, साथ हो सकते हैं।

---------------------

घाटशिला कॉलेज में सबसे ज्यादा मतदाता

क्। घाटशिला कॉलेज : 79ख्म्

ख्। ग्रेजुएट कॉलेज, जमशेदपुर : 7भ्भ्फ्

फ्। वीमेंस कॉलेज, जमशेदपुर : म्भ्ब्ख्

ब्। चाईबासा कॉलेज : भ्ब्09

भ्। को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर : भ्ख्भ्9

म्। वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर : ब्7क्ब्

7. जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर : ब्क्ख्9

8. एबीएम कॉलेज, जमशेदपुर : फ्8ख्7

9. एसबी कॉलेज चांडिल : फ्क्7फ्

क्0. केएस कॉलेज, सरायकेला : ख्9क्ब्

क्क्। एलबीएसएम कॉलेज, जमशेदपुर : ख्700

क्ख्। महिला कॉलेज चाईबासा : ख्ख्80

क्फ्। जीसी जैन कॉलेज चाईबासा : 89ख्

क्ब्। बहरागोड़ा कॉलेज : 8ख्ख्

क्भ्। को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज जमशेदपुर : ख्ब्म्

क्म्। यूनिवर्सिटी पीजी डिपार्टमेंट : 9ख्म्

----------------

कुल : भ्9 हजार फ्म्9

------------------

पोस्टर व संपर्क ही प्रचार का आधार

छात्र संघ चुनाव की घोषणा की होते ही कॉलेजों में आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार छात्र संघ चुनाव में सिर्फ पोस्टर व संपर्क ही प्रचार का आधार बनेगा। उम्मीदवार को दीवार लेखन की अनुमति नहीं है। पोस्टर के लिए भी प्राचार्य से आदेश लेना होगा। उम्मीदवार विश्वविद्यालय के कार्यालय परिसर में बैठक नहीं कर सकते लेकिन कॉलेज परिसर में बैठक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें संबंधित कॉलेज के प्राचार्य या विभागाध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी। चलती कक्षाओं को बाधित कर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता। उम्मीदवार का किसी प्रकार आपराधिक रिकार्ड व भ्रष्ट आचरण नहीं होना चाहिए। उम्मीदवार यदि आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई व उसकी उम्मीदवारी भी खत्म हो सकती है।

-------------------

भ् हजार खर्च कर सकते हैं उम्मीदवार

कोल्हान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवार मात्र भ् हजार रुपये खर्च कर सकते हैं। चुनाव के दस दिनों के अंदर चार्टर्ड एकाउंटेंट से जांच कराकर खर्च का ब्योरा देना आवश्यक है।

---------------------

क्7 को गणेश व विश्वकर्मा पूजा

कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा जारी छात्र संघ चुनाव के लिए क्7 सितंबर की घोषित की गई है। इस तिथि को गणेश व विश्वकर्मा पूजा है। सभी क्षेत्रों में इसे धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में कितने छात्र चुनाव में मतदान के लिए आयेंगे यह कहना मुश्किल है। अमूनन गणेश व विश्वकर्मा पूजा के दिन कॉलेज नहीं आते हैं, अपने घर व गांव में पूजा-पाठ में ही व्यस्त रहते हैं।

------------------

प्रचार के लिए मात्र दो दिन

कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा जारी छात्र संघ की अधिसूचना के अनुसार के छात्रों को प्रचार के लिए मात्र दो दिन का समय मिलेगा। क्ब् सितंबर शाम पांच बजे प्रत्याशियों के नामों की अंतिम घोषणा की जायेगी। उसके बाद प्रचार के लिए क्भ् व क्म् सितंबर का दिन ही बचता है। इतने में कम समय में चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों को एडी चोटी का जोर लगाना होगा।