JAMSHEDPUR:

सीबीएसई क्ख्वीं में साइंस मैथ्स स्ट्रीम में जिला में संयुक्त रूप से टॉपर रहने वाली वाई कोमल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है। कोमल को कुल 9म्.ब् प्रतिशत अंक मिले है। उसे गणित में 99, रसायन व भौतिकी में 9भ् तथा अंग्रेजी में 9ब् अंक प्राप्त हुए है। इस छात्रा के पिता वाई काली प्रसाद में एचपी कंपनी में इंजीनियर और मां वाई शालिनी गृहणी हैं। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है।

आइएएस बनना चाहती है अंशु

बारीडीह बस्ती की रहने वाली तथा डीएवी बिष्टुपुर की छात्रा अंशु कुमारी ने साइंस के मैथ स्ट्रीम में 9ब् प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। उसके पिता का नाम सुजय कुमार सिंह व माता का नाम रंजुला सिन्हा है। अंशु ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार व शिक्षकों को दे दिया है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में आइएएस बनना चाहती है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से वह स्नातक करेगी। अंशु को गणित, भौतिकी व अंग्रेजी में 9भ्, रसायन में 9ख् तथा कंप्यूटर में 9फ् अंक प्राप्त हुए है। अंशु का कहना है कि वह भविष्य आम लोगों की सेवा करना चाहती है। इस कारण वह सिविल सर्विस के क्षेत्र में जायेगी।