छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : स्टील स्ट्रिप व्हील्स कंपनी मैनेजमेंट द्वारा मजदूरों के विरुद्ध गलत नीतियों के विरोध में आंदोलनरत भोजपुरी नवचेतना मंच के नेता अप्पू तिवारी एवं भाजपा नेता दिनेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता व कंपनी द्वारा उपेक्षित किये गये अस्थाई श्रमिकों ने शुक्रवार को श्रम अधीक्षक से मिलकर संबंधित मामले में कारवाई करने को लेकर 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। उपश्रमायुक्त की अनुपस्थिति में श्रमाधिक्षक को सौंपे गये ज्ञापन में आंदोलनरत नेताओं ने श्रम विभाग को मंगलवार तक का अल्टीमेटम देते हुए अविलंब कार्यवाई करने की हिदायत दी।

दोषियों को नहीं बचाएं

इस दौरान भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा की श्रम विभाग दोषियों को बचाना बंद करें अन्यथा इस मामले की शिकायत रांची जाकर श्रमायुक्त तथा श्रम मंत्री से की जायेगी। वहीं अप्पू तिवारी ने कहा कि लिखित शिकायत के बावजूद श्रम विभाग संवेदनहीन हैं। इस दौरान राजकुमार पांडेय, प्रोबीर चटर्जी राणा, हरेराम यादव, अंकित आनंद, हेमन्त साहू, बलबीर सिंह बबलू, अमरजीत सिंह राजा, अमीष अग्रवाल, विशु सिंह, शिंदे सिंह, अमिश अग्रवाल, जसवंत सिंह, कपिल कुमार, अशोक सामंता, सुभाष मुखी, रंजीत सिंह, राकेश राव, सोनू ठाकुर, एविश्वनाथ भटाचार्जी, मनीष अग्रवाल, प्रेम झा, कौशिक चटर्जी, रोहित आनंद, कृष्णा यादव सुमित जयसवाल, उमाशंकर सिंह, अभय शुक्ला, अरुण शुक्ला, धर्मवीर कुमार, विकास, कृष्णा समेत सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे।