मुख्यमंत्री ने गढ़वा के सुंडीपुर में कोयल नदी पर बनने वाले पुल की रखी आधारशिला

- पुल निर्माण से पलामू प्रमंडल के तीनों जिले जुड़ जाएंगे, दिल्ली-कोलकाता एनएच 2 से

द्दन्क्त्र॥ङ्खन् : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को झारखंड के सबसे लंबे पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने गढ़वा के सुंडीपुर में कोयल नदी पर सुंडीपुर से पंसा तक बनने वाले इस पुल की आधारशिला रखी। शिलान्यास समारोह के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद झारखंड सरकार द्वारा बनाया जाने वाला यह राज्य का सबसे लंबा पुल है। इस पुल के निर्माण से बिहार राज्य के औरंगाबाद एनएच-2 से नवीनगर, जपला, हैदरनगर, पंसा, सुंडीपुर, भवनाथपुर होते हुए उत्तर प्रदेश के रेणुकूट, चोपन, ¨सगरौली एवं पर्यटन स्थल ¨वध्याचल व इलाहाबाद जाने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। इस पथ पर वाहनों का परिचालन बढ़ने से आसपास के क्षेत्रों का आर्थिक विकास भी होगा। इसके निर्माण से क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके का सीधा संपर्क नजदीकी मुख्यालय से हो जाएगा, जो वहां की जनता के शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

समय पर पूरी होंगी योजनाएं

सीएम ने दावा किया कि झारखंड के सहयोग के बिना मेक इन इंडिया तथा डिजिटल इंडिया की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। झारखंड में मानव संपदा के साथ-साथ प्राकृतिक संपदा प्रचुर मात्रा में है। कहा कि विकास योजनाओं का कार्यान्वयन तय समय सीमा के भीतर करने के लिए सरकार ने विभागवार विकास का ब्लू ¨प्रट तैयार कर रखा है। यह भी कहा कि गढ़वा-पलामू में 400 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण की योजना के साथ-साथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 5000 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण की योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए सरकार स्वीकृति दे चुकी है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, श्रम मंत्री राज पलिवार, पलामू के सांसद वीडी राम, गढ़वा के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, हुसैनाबाद के विधायक कुशवाहा शिव पूजन मेहता, डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया और छतरपुर के विधायक राधाकृष्ण किशोर ने भी जनसभा को संबोधित किया।