JAMSHEDPUR: व‌र्ल्ड एन्वायरमेंट डे पर सिदगोड़ा स्थित जैप-म् परिसर में सामाजिक संस्था 'लोक समर्पण' की ओर से पर्यावरण संरक्षण को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शहर के आम नागरिकों से अपने हर जन्मदिन पर एक पौधा लगाने की अपील की। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने खुद भी इस बाबत संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं कोल्हान यूनिर्वसिटी की वीसी डॉ। शुक्ला माहांती ने कहा कि हमें अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और इस पौधे की देखभाल अपने परिवार के सदस्य की तरह करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम आभूषण को संजोकर रखते हैं उसी तरह धरती को भी सजाना संवारना हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में जैप-म् की समादेष्टा संगीता कुमारी एवं वन विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी देवाशीष प्रसाद विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। अध्यक्षीय भाषण में 'लोक समर्पण' के अध्यक्ष ललित दास ने कहा कि देश-दुनिया को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए पर्यावरण जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन राजदेव सिंह व धन्यवाद ज्ञापन गुंजन यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव नीरज कुमार, रूपेश साहू, संजीव नायक, दीपक कुमार सिंह, ज्ञान सिंह चौहान, रीतेश दत्ता, मोनू अग्रवाल, सुभाष मुखी आदि सक्रिय रहे।

नुक्कड़ नाटक कर दिया पर्यावरण का संदेश

दी डांस स्टूडियो के छात्रों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को साकची, बिष्टुपुर व सोनारी की सड़कों पर कड़ी धूप में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोगों के बीच पौधे वितरित किए। कार्यक्रम में पूजा अग्रवाल, कृष्णा कर्मकार, मंजीत, मनीष, विजय अग्रवाल, प्रिया पांडेय, नीलिमा, रीतिका, रुद्रांश, सुनील, राजकुमार, मुस्कान, चंदा, किरण, राखी, राजू, विम्मी, संगीता, अमृता, दीपशिखा, करण, शुभम, विक्की आदि मौजूद थे।