-बागडीही में होगा महोत्सव, 16 तक चलेगा

-श्रीमहाकाल संत कल्याण सेवा आश्रम ट्रस्ट के आयोजन समिति की बैठक हुई

JAMSHEDPUR: टाटानगर-झारसुगुड़ा रेलमार्ग स्थित बागडीही में 8-क्म् मई तक श्री महाकाल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसे सफल बनाने में शहर के भक्त लगे हुए हैं। मंगलवार को बिष्टुपुर में श्रीमहाकाल संत कल्याण सेवा आश्रम ट्रस्ट के आयोजन समिति की बैठक संत कुमार आगीवाल में मार्गदर्शन में हुई। इसमें तय किया गया कि इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया जाएगा, ताकि शहर की धर्म ध्वज और लहराए। इस कार्यक्रम में शहर के भक्त बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। उनके ठहरने के लिए अतिथि गृह को नया रूप प्रदान किया गया है और उसमें अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है। खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था रहेगी। ट्रस्ट की ओर से बागडीह में यह आयोजन किया गया है। वहीं पर रंकिणी मंदिर कदमा के गृहस्थ महाकाल साधक संतू बाबा की ओर से भव्य श्रीमहाकाल धाम की स्थापना की गयी है। इसी स्थल पर आठ दिवसीय आयोजन हो रहा है।

रोज होगा पूजन-श्रृंगार

संतू बाबा ने जानकारी दी कि आठ दिवसीय आयोजन में मुख्य कार्यक्रम श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ व श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ होगा। प्रत्येक दिन भोले भंडारी का पूजन-श्रृंगार व शयन आरती का खास आयोजन होगा। जन कल्याण के लिए अखंड बेलपत्र हवन का कार्यक्रम चलेगा। क्म् मई को विशाल भंडारे के साथ महोत्सव का समापन होगा। बैठक में जानकारी दी गई कि टाटानगर-झारसुगुड़ा रेलखंड पर इस्पात एक्सप्रेस या संबलेश्वरी एक्सप्रेस से बागडीही रेलवे स्टेशन पर उतरकर श्रीमहाकाल धाम जाया जा सकता है। कार्यक्रम स्थल रेलवे स्टेशन से थोड़ी ही दूर पर है। बैठक में विजय कुमार, सुरेश आगीवाल, संजय सिंह, संजय उपाध्याय, रमेश खेमका, मुन्ना अग्रवाल, मनोज अग्रवाल समेत कई भक्त उपस्थित थे।