-मानगो में छात्र पर फाय¨रग का मामला एमडी के पास से पिस्तौल बरामद

JAMSHEDPUR: मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर छह स्थित गितिलपिड़ी मोबाइल टावर के पास अड्डाबाजी के विरोध में ख्ख् मई की रात देर रात छात्र अनुपम सिंह उर्फ गोलू को गोली मारने में गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त मो। अली उर्फ एमडी के पास से पिस्तौल, दो गोली और दो खोखा बरामद किया गया है। वहीं उसके पांच सहयोगी सोनू उर्फ महताब, मानगो जवाहरनगर रोड नंबर क्फ् के मो। शरीफ उर्फ बंगाली, मो। जाहिद, अतीक एवं शेरू अब तक फरार है। इनमें सोनू उर्फ महताब और अतीक टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर के रहने वाले हैं। फाय¨रग मामले में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मो। अली ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने अनुपम सिंह उर्फ गोलू को मैदान में बुलाया। जान मारने की नीयत से उसने उस पर फाय¨रग की। उसके साथ घटना में पांच सहयोगी भी शामिल थे। घायल अनुपम टीएमएच में इलाजरत है। उसकी शिकायत पर एमडी उर्फ अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।