हुए वर्कशॉप के चार सेशन
संडे होने ही वजह से मैक्सिमम जमशेदपुराइट्स ने फूलों की खूबसूरती निहारने का साथ-साथ गार्डेनिंग का टिप्स लेना बेहतर समझा। संडे को वर्कशॉप में चार सेशन हुए। पहले सेशन में एडवांस टेक्नोलॉजी ऑफ वोनसाई के बारे में बताया गया। दूसरा सेशन फ्रूट्स और वेजिटेबल्स के बारे में था। थर्ड सेशन में रोज कल्टीवेशन और फोर्थ सेशन में कल्टीवेशन इन विंटर सीजन था। फॉर्मर्स के लिए भी एक वर्कशॉप हुआ। इसमें डिस्ट्रीक्ट एग्रिकल्चर ऑफिसर एके गुप्ता ने किसानों को कल्टीवेशन के तरीके और गवर्नमेंट द्वारा फार्मर्स के लिए चलाए जा रहे स्कीम्स के बारे में बताया।

सिट एंड ड्रॉ कॉम्पटीशन हुए

इस दौरान बच्चों के लिए सिट एंड ड्रॉ कॉम्पटीशन में सिटी के 45 स्कूल्स के 380 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। स्टूडेंट्स को क्लास के आधार पर चार ग्रुप्स में डिवाइड किया गया था। गया था। प्रोग्राम के आखिर में विनर्स को प्राइज भी दिया गया। जज मिनाक्षी सिन्हा, मुक्ता और सुनिता बनर्जी थी। फ्लावर शो का लुत्फ डीसी अमिताभ कौशल, एसडीओ प्रेम रंजन ने भी उठाया।

Report by: jamshedpur@inext.co.in