-मैट्रिक में 69.45, इंटर साईस में 38.28 व कॉमर्स में 69.45 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

-मैट्रिक में आठवां, इंटर साईस में 23वां तथा वाणिज्य में जिले को मिला 12वां स्थान

JAMSHEDPUR: मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम का ग्राफ लगातार गिर रहा है। कारण चाहे जो भी रहा हो, लेकिन परिणाम से शैक्षणिक सूचकांक से नंबर वन रहने वाला पूर्वी सिंहभूम की शिक्षा के स्तर की पोल खुलती नजर आ रही है। जैक बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणामों का आकलन करने पर स्थिति स्पष्ट हो गई है। शुक्रवार को जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा में इस बार ख्ब्7फ्ब् छात्रों ने परीक्षा दी। इसमें से म्9.ब्भ् प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

प्रदेश में आठवां स्थान

प्रदेश की सूची में जिले को आठवां स्थान प्राप्त हुआ है। वर्ष ख्0क्ब् की मैट्रिक परीक्षा में 7फ्.8क् तथा ख्0क्भ् की मैट्रिक परीक्षा में 7ख्.भ्0 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। लगातार तीन सालों से मैट्रिक परीक्षा का ग्राफ गिरते जा रहा है। वहीं इंटर की परीक्षा की बात करें तो साईस में वर्ष ख्0क्भ् में म्म्.म्क् प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। वहीं इस बार मात्र फ्8.ख्8 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए थे। इस बार विज्ञान संकाय में ब्8फ्8 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वाणिज्य संकाय की बात करें तो वर्ष ख्0क्भ् में 78.भ्ख् परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। वर्ष ख्0क्म् में पूर्वी सिंहभूम में भ्9.फ्भ् प्रतिशत परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए। इस संकाय में पूर्वी सिंहभूम से कुल म्09क् छात्रों ने परीक्षा दी थी। प्रदेश की सूची की बात करें तो पूर्वी सिंहभूम जिला में अंतिम पायदान पर खड़ा दिख रहा है।