-एसोसिएशन ने ई-फार्मेसी पर जताया विरोध

-कहीं किसी प्रकार के हो-हंगामे की सूचना नहीं मिली, बंदी शांतिपूर्ण रही

-ड्रग एंड केमिस्ट एक्ट के मौजूदा प्रावधानों का उल्लंघन

JAMSHEDPUR: ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) के आह्वान पर बुधवार को ई-फार्मेसी के विरोध में शहर के करीब क्ख्00 मेडिकल स्टोर्स बंद रहे। बंदी शांतिपूर्ण रही। कहीं किसी प्रकार के हो-हंगामे की सूचना नहीं मिली है। जमशेदपुर ड्रग एंड केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव आशीष चटर्जी ने कहा कि ड्रग एंड केमिस्ट एक्ट क्9ब्0 व रूल्स क्9ब्भ् के मौजूदा प्रावधानों के मुताबिक ऑनलाइन मेडिसिन्स की बिक्री अवैध है। इससे एडवर्स ड्रग रिएक्शन (एडीआर) का जोखिम बढ़ेगा और बिना ब्रांड वाली और इल्लीगल मेडिसिन्स की बिक्री का रास्ता आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के आठ लाख केमिस्ट्स और करीब 80 लाख कर्मियों व उनके परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा ना हो इसलिए एसोसिएशन की तरफ से मेडिकल स्टोर के कर्मियों ने हड़ताल की। आशीष चटर्जी ने बताया कि शहर में ही करीब क्ख्00 दवा दुकानें हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर मौजूद ऑनलाइन कंपनियां बिना पर्ची और रोगी की प्रमाणिकता को बिना जांचे-परखे आई-पिल, एमटीपी किट्स, एंटी-डिप्रेशन, कोल्ड एन कफ सिरप जैसी दवाओं की सप्लाई कर रही हैं।

बंदी के दौरान भी उपलब्ध कराई गई दवायें

जमशेदपुर ड्रग एंड केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से बंदी के कारण किसी मरीज को परेशानी ना हो इसके लिए एसोसिएशन के मेंबर्स द्वारा जरूरतमंदों को दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। पूरे शहर में बंदी शंाति पूर्ण तरीके से हुई।