CHAIBASA : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की ओर से महासंघ भवन में जिला शाखा की बैठक रविवार को जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें क्षेत्रिय कर्मचारियों को प्रतिदिन मुख्यालय में बायो मैट्रिक सिस्टम से उपस्थिति बनाने से मुक्त किया जाने पर चर्चा की गई। इसके अलावा कई विभागों में कार्यरत कर्मचारी, जनसेवक, पंचायत सेवक, राजस्व कर्मचारी, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी, चौकीदार की सेवा संपूष्टि, प्रथम एसीपी, दितीय एसीपी, एमएसीपी का लाभ नहीं मिल पाया है। वित्त विभाग झारखंड सरकार के संकल्प के तहत एसीपी का बकाया निर्धारण करते हुए भुगतान का सकारात्मक पहल किया जाये। सेवानिवृत कर्मी तथा मृत कर्मी के आश्रितों को अविलंब पेंशन तथा अनुकंपा के आधार पर कार्रवाई किया जाये।

दी गई बधाई

बैठक में राज्य महासंघ के राज्स सचिव बनाये जाने पर सदानंद होता और प्रमंडलीय सचिव बनाये जाने पर जगमोहन सोरेन को बधाई दी गई। राज्य सचिव सदानंद होता ने कहा कि राज्य के संघ ने जो जिम्मेदारी दिया है। उसे हर संभव निभाने का प्रयास करेंगे। राज्य ने एक जिम्मेदारी दी है, इसलिए किसी भी कर्मचारी को कोई परेशानी नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्9 जुलाई को महासंघ की ओर से जिला मुख्यालय में वर्तमान राजनैतिक परिवेश में महासंघ की भूमिका विषयपर कन्वेशन तथा ख्0 जुलाई को क्म् सूत्री मांग को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर तुरतुंग ¨पगुवा, इन्द्रकुंड मोदक, हरिशंकर सिंहदेव, किशुन राम मछुवा, देवेन्द्र ¨पगुवा, दिवाकर पान, हृशिकेश नायक, अभिमन्यू बारिक, महाती सवैंया, सत्यजीत बोयपाई, परशुराम तुबिड़ आदि उपस्थित थे।