-झारखंड राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की बैठक हाथी-घोड़ा मंदिर में हुई

-पांचवे वेतमान के बकाए का भुगतान समेत कई मुद्दों पर की गई चर्चा

JAMSHEDPUR: लंबे समय से कॉलेज कर्मचारियों की ओर से की जा रही छठे वेतनमान, प्रमोशन सहित अन्य मांगों को लेकर झारखंड राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की विशेष बैठक गांधी घाट स्थित घोड़ा-हाथी मंदिर में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता दशरथ चौबे ने की। इसमें उपस्थित संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि छठा वेतनमान, पांचवें वेतनमान के बकाए का भुगतान, फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों के प्रमोशन सहित अन्य मांग लंबे समय से की जा रही है।

क्यों हैं वंचित

राज्य के विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को छठे वेतनमान की सुविधा दी जा चुकी है लेकिन कोल्हान यूनिवर्सिटी के नॉन टीचिंग स्टाफ इससे अभी तक वंचित हैं। कर्मचारियों की मांगों को नहीं माना गया तो निर्णायक लड़ाई शुरू कर दी जाएगी और हक मिलने तक जारी रहेगी। बैठक में वीसी से मांग की गई कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्त कर्मचारियों के जिन माता-पिता के वेतन का निर्धारण राज्य सरकार से हो गया है वैसे कर्मचारियों का वेतन निर्धारण के लिए सरकार को अविलंब प्रस्ताव भेजें। कई कर्मचारियों का यह भी कहना था कि वे एक-दो साल में रिटायर होने वाले हैं, लेकिन उन्हें पेंशन मिलेगा या नहीं यह उन्हें नहीं मालूम। मौके पर मुख्य रूप से महासंघ के प्रांतीय पदाधिकारी रमेश चंद्र ठाकुर, संयुक्त सचिव एसएन पांडेय, प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज किशोर और प्रक्षेत्रीय सचिव विश्वंभर यादव, दिलीप ओझा के अलावा कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।