-थाई चैंबर से ऑटो पार्ट्स व इलेक्ट्रोनिक क्लस्टर पर होगी वार्ता

JAMSHEDPUR: सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के भ्8 सदस्य बुधवार को थाईलैंड जा रहे हैं, जहां उनसे व्यवसायिक रिश्ते बनाने की पहल की जाएगी। मंगलवार को चैंबर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में चैंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया व महासचिव श्रवण काबरा ने बताया कि वे लोग क्8 जून को थाइलैंड पहुंचेंगे, जबकि ख्ख् की रात को वहां से वापसी होगी। ख्ख् जून को ही थाई चैंबर (बोर्ड ऑफ ट्रेड ऑफ थाइलैंड) के साथ दोपहर दो से फ्.फ्0 बजे तक बैठक होगी, जिसमें वहां के उद्यमियों से आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में आटो पार्ट्स व इलेक्ट्रोनिक उत्पाद की इकाई लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यात्रा का उद्देश्य प्रधानमंत्री के 'मेक इन इंडिया' कांसेप्ट को साकार करना है।

प्रवासी भारतीयों के साथ बैठक होगी

ख्क् जून को प्रवासी भारतीयों के साथ बैठक होगी, तो थाइलैंड में टाटा स्टील के कंट्री हेड व नैट स्टील के प्रेसीडेंट राजीव मंगल के साथ भी बैठक प्रस्तावित है। हम वहां की ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे। सोंथालिया ने कहा कि थाइलैंड व भारत में सांस्कृतिक समानता भी है, उन्होंने कहा कि यहां के लोग बुद्ध की धरती के हैं तो वे बुद्ध के उपासक। सोंथालिया ने बताया कि पहली बार सिंहभूम चैंबर का प्रतिनिधिमंडल किसी दूसरे देश में बैठक करने जा रहा है। करीब ख्भ् साल पहले सिंहभूम चैंबर के तत्कालीन अध्यक्ष स्व। चिमनलाल भालोटिया की अगुवाई में क्0 सदस्यों का दल सिंगापुर गया था। हालांकि, वह दौरा पर्यटन के लिहाज से था, जबकि यह आधिकारिक रूप से व्यवसायिक है। चैंबर ने दौरे की सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय, झारखंड के मुख्यमंत्री व थाइलैंड के उच्चायुक्त को भी दी है। उन्होंने कहा कि इन सभी सरकारी विभागों से भरपूर सहयोग भी मिला। थाइलैंड जाने वालों में चैंबर अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, महासचिव श्रवण काबरा, उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया, मानद सचिव नितेश धूत व सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य सदस्य हैं।