-मोबाइल मेडिकल यूनिट की हुई शुरुआत

JAMSHEDPUR : रूरल एरियाज में बेहतर मेडिकल केयर उपलब्ध कराने के मकसद से फ्री मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की गई है। तामुलिया स्थित ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल से सोमवार को मोबाइल यूनिट को टिमकेन लिमिटेड के महाप्रबंधक गौरीशंकर राय और ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर रूपेश चौबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल टिमकेन फाउंडेशन, एशिया हार्ट फाउंडेशन और ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल की ओर से की गई है। मोबाइल यूनिट की सेवाएं क्0 जून से विधिवत रूप से शुरू होगी। यह यूनिट खूंटी, गिरिडीह, कोडरमा, बहरागोड़ा और घाटशिला क्षेत्र में जाएगी। रूपेश चौबे ने कहा कि दूर दराज के इलाकों में रहने वाले वालों तक पहुंचने की दिशा में मोबाइल मेडिकल यूनिट एक कदम है। इसके माध्यम से लोगों की फ्री जांच होगी और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकेगा। इससे बीमारियों की पहचान भी सही समय पर होगी। टिमकेन लिमिटेड के महाप्रबंधक गौरीशंकर राय ने कहा कि झारखंड में कई ऐसे जिले हैं जो सड़कों के जरिए अच्छी तरह जुड़े नहीं हैं। इसके अलावा दूरदराज के जिलों में रहने वाले ऐसे ढेर सारे परिवार हैं जिनकी आय बहुत कम है और वे गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। इस प्रयास के जरिए उनलोगों तक पहुंचा जा सकेगा और उन्हें बेहतर चिकित्सा मुहैया करायी जा सकेगी। इस मोबाइल यूनिट में डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल कर्मचारी मौजूद होंगे। इसमें डेंटल एक्सरे के साथ डेंटल क्लिनिक, ईएनटी, सभी तरह की कार्डिएक इमरजेंसी से निपटने के लिए एक कार्डियक लैबोरेटरी, पोर्टेबल इकोकार्डियोग्राफी (ईको) मशीन और डिजिटल ईसीजी के अलावा ब्लड प्रेशर, सुगर की जांच और ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध होगी।