छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में बीएड व एमएड डिपार्टमेंट में रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया। इसका उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ। शुक्ला मोहंती ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर एमएड स्टूडेंट्स की ओर से मातृदेवो भव नामक नुक्कड़ नाटक को प्रस्तुत किया गया। प्रोग्राम को संबोधित करते हुए डॉ। शुक्ला मोहंती ने कहा कि माता का स्थान सर्वोपरि है। बच्चे भी अपनी मां का सम्मान करें। इस मौके पर कई तरह के फन गेम्स का भी आयोजन किया गया। इसमें टीचर्स व मडर्स ने भाग लिया। इस दौरान टीचर्स व मदर्स के लिए रैंप वाक का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कॉम्प्टीशन के विनर्स को प्राइज देकर पुरस्कृत किया गया।

ये रहे विभिन्न कॉम्प्टीशन के विनर्स

कैंडल लाइट : स्टूडेंट वर्णिता की मदर कल्याणी देवी

आंख बंद कर बेटी को पहचानों : स्टूडेंट शंपा की मदर रेणु देवी ने बाजी मारी।

रैंप वाक : अलका रानी,

बैलून वाक : डॉ शाहला जबीन, ममता लाल, स्वाति तिवारी व एसएम बारला, मनोज कुमार व डॉ। संजय भूईयां

बच्चों ने मां का किया नमन

तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया। इसमें क्लास 10 के स्टूडेंट्स ने मां के महत्व पर सामूहिक गीत एवं अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ। ब्रह्मदत्त शर्मा, प्रिंसिपल डॉ। सुनीता सिन्हा, प्रशासिका कृष्णा मोदक, वाइस प्रिंसिपल मौली मजूमदार, को-आर्डिनेटरमिताली दास सहित टीचिंग व नन टीचिंग स्टाफ उपस्थित थे।