छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेंस में बीबीए व बीसीए डिपाटमेंट की छात्राओं के लिए कॉलेज के सेमिनार हॉल में मोटिवेशन सह स्किल डेवलपमेंट सेशन का अयोजन किया गया। शनिवार को इसका आयोजन डिपाटमेंट ऑफ बिजनेस एडमिसट्रेशन की तरफ से किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को मोटिवेट करने के लिए आए उडि़या साहित्य एकेडमिक अवार्ड से नवाजे गये सरायकेला केएस कॉलेज के उडि़या विभाग के एचओडी डॉ सत्यप्रिय महालीक गेस्ट लेक्चर के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को अपने जीवन में लक्ष्य के निर्धारण साथ ही इसे पाने के उद्देश्यों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सफलता के लिए सही मौके को पहचाना बहुत जरूरी है। उन्होंने स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत व आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। प्रोग्राम में बीबीए डिपाटमेंट की फैकल्टी शायनतनी बनर्जी, सुष्मिता सेन, सुमन चौली समेत काफी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थीं।

डॉ पूर्णिमा कुमार बन सकती हैं प्रिंसिपल

कोल्हान यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान की पीजी हेड डॉ पूर्णिमा कुमार को वीमेंस कॉलेज की नई प्रभारी प्रिंसिपल पद की जिम्मदारी सौंपी जा सकती है। जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की वर्तमान प्रभारी प्रिंसिपल डॉ। सुजाता सिन्हा 29 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रही हैं। ऐसे में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्रिंसिपल पद संभालने के लिए उपयुक्त व वरिष्ठ शिक्षिका की तलाश की जा रही थी। डॉ। पूर्णिमा कुमार का राजनीति विज्ञान के पीजी हेड का कार्यकाल भी समाप्त होनेवाला है। इसलिए विश्वविद्यालय उन्हें प्रभारी प्रिंसिपल के पद पर वापस जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज भेजने की तैयारी में है। डॉ। पूर्णिमा कुमार जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में ही राजनीति विज्ञान के संकायाध्यक्ष के पद पर पूर्व में कार्यरत थीं। वहां से उनकी नियुक्ति विश्वविद्यालय में पीजी हेड पद पर की गई थी। हालांकि इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन स्पष्ट रूप से बयान देने में बच रहा है। अंदरखाने पूरी चर्चा है कि डॉ। पूर्णिमा कुमार को ही जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल पद की जिम्मेदारी सौंपी जानेवाली है।