जमशेदपुर (ब्यूरो): सांसद विद्युत वरण महतो ने महापर्व छठ के मद्देनजर बारीडीह क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया। सांसद श्री महतो ने बारीडीह के बागुनहातु, डोंगा घाट, बिहारी घाट, बारीडीह बस्ती भोजपुर घाट, जिला स्कूल घाट, निराला पथ घाट का निरीक्षण किया.सांसद एवं उनके साथ गए भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने पाया कि इन छठ घाटों की स्थिति अत्यंत दयनीय है और बड़ी मात्रा में गंदगी व्याप्त है। सांसद श्री महतो ने जेएनएसी के नगर उप आयुक्त रवि प्रकाश से बात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराते हुए समस्या का सामाधान करने को कहा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह, जिला महामंत्री राकेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, संजीव कुमार, मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर, बबुआ सिंह, कुमार अभिषेक, प्रमोद मिश्रा, ओम पोद्दार, कंचन दत्ता सहित बारीडीह मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
220 डब्बा मिठाई और पटाखे का किया वितरण
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आनंद सबके लिए अंतर्गत सवा लाख मिठाई के डब्बे एवं 11,000 से भी अधिक कंबल का पूरे देश के सभी शाखों द्वारा वितरण करने का संकल्प लिया गया है.इस क्रम में आज बाराद्वारी देवनगर गांधी आश्रम में करीब 220 मिठाई के डब्बे एवं बच्चों के बीच दिवाली के पटाखे का वितरण किया गया। शाखा के अध्यक्ष मोहित मूनका कहा कि शाखा द्वारा आने वाले दिनों में वृद्ध आश्रम एवं चाइल्ड एडॉप्शन सेंटर में मिठाई बांटी जाएगी। इस कार्य में अंकुर मोदी, अंजली मोदी का अहम योगदान रहा। मौके पर मोहित मूनका, सचिव सौरव संथालिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक मनीष चौधरी, आलोक अग्रवाल एवं अंकुर मोदी जी उपस्थित थे।