-संभावित दौरे को लेकर विभिन्न कॉलेजों में हो रहे कई कार्यक्रम

-कॉलेजों का लुक भी बदलने का हो रहा प्रयास

JAMSHEDPUR: नेशनल असेस्मेंट और एक्रीडेशन काउंसिल (नैक) टीम के मई-जून में संभावित दौरे को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों को निर्देशित किया जा चुका है। नैक की टीम कॉलेजों का दौरा कर कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों से लेकर आधारभूत संरचना तक का आकलन करेगी। इसके अलावा टीम कॉलेज के एलुमिनाई व छात्रों से बातचीत करेगी। टीम के संभावित दौरे को लेकर विभिन्न कॉलेजों द्वारा इन दिनों विभिन्न तरह के सेमिनारों और कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

हो रही रंगाई-पोताई

कॉलेजों में रंगाई-पोताई का कार्य भी चल रहा है। एलुमिनाई एसोसिएशन का भी गठन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कॉलेजों को इसके लिए आवश्यक आवंटन भी प्रदान किये जा रहे हैं। कॉलेजों के निरीक्षण के बाद अगर नैक टीम संतुष्ट हो जाती है और यूजीसी के निर्देशानुसार के प्रत्येक कॉलेज को हर साल भ्0 लाख रुपये का फंड मिलेगा। दक्षिण भारत के प्रत्येक कॉलेज को नैक की मान्यता है लेकिन कोल्हान यूनिवर्सिटी के किसी कॉलेज को अब तक यह मान्यता नहीं मिली है। यूनिवर्सिटी के वीसी डा। आरपीपी सिंह की ओर से इस संबंध में कॉलेजों को अपना पूरा जोर लगाने के लिए कहा गया है।