जमशेदपुर (ब्यूरो): इसके मुख्य अतिथि को-ऑपरेटिव कॉलेज भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार थे। मुख्य अतिथि राजीव कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए विज्ञान में अविष्कार के लिए पहले वैज्ञानिक दृष्टिकोण की आवश्यकता की भूमिका को बताया। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान ट्रीटमेंट ऑफ वेस्ट वाटर बनाने वाले जीव विज्ञान विभाग के छात्रों के ग्रुप को मिला, जिसमें आयुष दास, करण कुमार, चुन्नू राम, अमृता महतो एवं मुस्कान कुमारी शामिल थे। द्वितीय स्थान पर सोलर एनर्जी फॉर इरिगेशन का प्रोजेक्ट रहा, जिसे अंजली तांती, पूर्णिमा दास एवं प्रतिमा दास ने बनाया था। तृतीय स्थान पर सोलर एनर्जी के प्रोजेक्ट के साथ पार्थसारथी एवं सौरव दास रहे।

लगाई गई प्रदर्शनी

इसी अवसर पर महाविद्यालय में ग्रीन क्लब एवं आइक्यूएसी के सहयोग से छात्रों द्वारा बनाई गई बर्ड फीडर एवं सेल्टर की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान भूगोल विभाग की रीना, द्वितीय स्थान भूगोल विभाग की महुआ आचार्यजी एवं तृतीय स्थान पर रसायन विभाग के अभिषेक दलाई रहे। इस आयोजन का समापन आईक्यूएसी की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर प्रियंका कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

इनकी रही मौजूदगी

इस आयोजन में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष अपने छात्रों के साथ उपस्थित थे, जिनमें डॉ जावेद इकबाल, डॉ सुमन कुमारी प्रो। पुष्पा लिंडा, प्रो। टी.एस। सांगरी, प्रोफेसर सुनीता गुडिय़ा प्रोफेसर लाडली कुमारी एवं एनएसएस को-ऑर्डिनेटर सुरभि सिन्हा प्रमुख थे।

मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा 8 मार्च को मनाएगा होली

मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा की एक बैठक हुई। इस बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्यों और सत्नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर के पंडितों के साथ मिलकर 8 मार्च को रंगो की होली (छारंडी) खेलने का निर्णय लिया गया। इसी तरह 7 मार्च मंगलवार की सुबह 4.30 बजे होलिका दहन करने का निर्णय लिया गया। बैठक साकची स्थित माता महालक्ष्मी दादी मंदिर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश कुमार कांवटिया की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष ने बताया कि डांडा रोपण 6 मार्च की सुबह बजे होगा। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 8 मार्च की शाम 6.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक होगा। बैठक में रामकृष्ण चौधरी (बीजू बाबू), ओम प्रकाश रिगसिया, पंडित पुरुषोत्तम जोशी, पंडित दीपक जोशी, पंडित बसंत जोशी, संतोष अग्रवाल, अशोक चौधरी, बजरंग अग्रवाल, शंभू खन्ना, अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी), पवन सिंघानिया, महावीर प्रसाद मोदी, सीताराम देबुका, सांवरमल अग्रवाल, सुशील सिंघानिया आदि उपस्थित थे