37 पेपर पढ़े गए

सुफिज्म: नीड फॉर द स्ट्रेंथनिंग ऑफ नेशनल एंड रिलिजियस यूनिटी टॉपिक पर हुए इस यूजीसी स्पांसर्ड सेमिनार में 37 पेपर पढ़े गए। इस मौके पर एएमयू के डॉ लतीफ हुसैन काजमी ने कहा कि सूफीवाद हिंदू या मुस्लिम के करीब नहीं बल्कि ये तो सबको एक समान देखता है।
सेमिनार में पेपर पढऩे वालों में  डॉ सनाउल्लाह मीर, सी भरत, समानी प्रज्ञा, रुखसाना खातून, मेराज अहमद और प्रियंका सिंह, निगार अफरोज, शाहिद अहमद, कुमकुम सिन्हा, अरशद मशूद, प्रदीप कुमार सिन्हा, धनंजय, रंजू, रीता शर्मा, रश्मी चौबे, दीपांजय श्रीवास्तव, सुलक्ष्मा टोप्पो आदि शामिल थे। प्रोग्राम का संचालन किया अहमद बद्र और अकील अहमद ने। वोट ऑफ थैंक्स दिया प्रिंसिपल डॉ मो। जकारिया ने।

National News inextlive from India News Desk