-650 जूनियर डिवीजन ब्वॉयज और जूनियर विंग ग‌र्ल्स ने भाग लिया

JAMSHEDPUR: को-ऑपरेटिव में चल रहे एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर के दौरान को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में ए प्रमाण पत्र की परीक्षा ली गई। इसमें म्भ्0 जूनियर डिवीजन ब्वॉयज और जूनियर विंग ग‌र्ल्स ने भाग लिया। परीक्षा लिखित और प्रायोगिक रूप में हुई। इसमें ड्रिल, वेपेन ट्रेनिंग, फील्ड क्राफ्ट, बेटर क्राफ्ट, मैप रीडिंग, जजिंग डिस्टेंस आदि विषयों पर जेडी एवं जे डब्ल्यू कैडेटों की परीक्षा ली गई। इस परीक्षा के दौरान झारखंड बटालियन एनसीसी जमशेदपुर के कैंप कमांडेंट कर्नल किशोर सिंह, एनसीसी मुख्यालय रांची से कर्नल ए एस शेखावत व ब्म् झारखंड बटालियन एनसीसी गुमला के कमांडिंग ऑफिसर परीक्षक के रूप में मौजूद थे। इस परीक्षा में एसएमए वी थापा पीआई स्टॉफ व विभिन्न स्कूलों के एएनओ व सीटीओ मौजूद थे। जो कैडेट सोमवार को परीक्षा नहीं दे पाये, उनकी परीक्षा नौ फरवरी को ली जायेगी।

डेढ़ लाख की चोरी

परसुडीह थाना एरिया के गोलपहाड़ी स्थित एक इंग्लिश वाईन शॉप से करीब डेढ़ लाख रुपए की शराब व दस हजार रुपए नगद की चोरी का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि चोरों ने रविवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शॉप ओनर गुड्डू शिव हरे ने परसुडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वो रात करीब क्0.फ्0 बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे। सोमवार की सुबह 8.फ्0 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो, अंदर पहुंचने पर दुकान में कार्टून और शराब की बोतलों को बिखरा हुआ पाया। इसके बाद जब दुकान में पड़ी शराब और पैसों की जांच की गयी तो क्0 हजार रुपयों के साथ शराब की कई पेटियां दुकान से गायब पाई गईं।