-खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने किया सम्मानित

-सम्मान समारोह का आयोजन मून सिटी की ओर से किया गया

JAMSHEDPUR: यूपीएससी एग्जाम में 22वां रैंक और स्टेट में पहला स्थान पाने वाली नेहा सिंह को मून सिटी की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से खाद्य आपूर्ति और संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय मौजूद थे। उन्होंने नेहा को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह का आयोजन मून सिटी की ओर से किया गया था। इस मौके पर डॉ केएन सहाय, कुमारी अदिती, कौशल सिंह, एसएन सिंह, एसपी देव आदि तमाम लोग मौजूद थे। नेहा मून सिटी की रहने वाली हैं।

--------------

चाकूबाजी में एक घायल

JAMSHEDPUR: उलीडीह स्थित पिंकी होटल के समीप हुई चाकूबाजी के मामले में उलीडीह पुलिस ने धर्मेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। कुंवर बस्ती निवासी पंकज गुप्ता ने जितेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव, राजेश व संतोष सिंह के खिलाफ देवानंद को चाकू मारकर घायल करने का आरोप लगाते हुए उलीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके अनुसार पंकज गुप्ता समौसा खरीदने पिंकी होटल जा रहा था। होटल के पास आरोपी उसके मामा देवानंद के साथ गाली-गलौज व हाथापाई कर रहे थे। मामा ने विरोध किया तो धर्मेद्र यादव ने चाकू निकाल भाजपा कार्यकर्ता देवानंद के पेट में मार दिया। इसके बाद देवानंद को गंभीर स्थिति में टीएमएच में भर्ती कराया गया।

-----------

भारतीय गोवंश रक्षण एवं संव‌र्द्धन परिषद की बैठक 21 अगस्त से

-गोवंश रक्षण व संव‌र्द्धन परिषद की बैठक 21, 22 और 23 अगस्त को

-राजस्थान भवन बिष्टुपुर में जुटेंगे चार राज्यों के प्रतिनिधि

JAMSHEDPUR: भारतीय गोवंश रक्षण एवं संव‌र्द्धन परिषद की केंद्रीय बैठक में क्षेत्रीय गो रक्षा कार्यकर्ता सम्मेलन-के बैठक की जिम्मेदारी सिंहभूम विभाग, विश्व हिन्दू परिषद को सौंपी गई है। यह बैठक ख्क्, ख्ख् व ख्फ् अगस्त को बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में आयोजित की जाएगी। इसमें केंद्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारियों सहित उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार, झारखंड सहित ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के गो रक्षा से जुड़े प्रांतीय व जिला स्तर के पदाधिकारी व प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह जानकारी रविवार को बिष्टुपुर स्थित जी टाउन क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विहिप के सुजीत साहू, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की प्रांतीय सह संयोजिका अनिता शुक्ला, विभाग अध्यक्ष सुमन अग्रवाल, विभाग के मंत्री भगवान सिंह, विभाग सह मंत्री संजय सिंह, विभाग गो रक्षा प्रमुख दीपक शर्मा ने संयुक्त रूप से दी।