-नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के सभी शखाओं का वार्षिक खेलकूद संपन्न

JAMSHEDPUR: नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के सभी शखाओं का वार्षिक खेलकूद गुरुवार में टिनप्लेट स्पो‌र्ट्स काम्पलेक्स में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में लगभग फ्000 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। उद्घाटन टाटा मोटर्स के पूर्व सीनियर जीएम ट्रेनिंग एवं मैनेजमेंट कंसलटेंट चंद्रेश्वर खां व अन्य अतिथियों ने बैलून उड़ाकर किया। इसके बाद मशाल जलाया गया। स्टूडेंट्स ने आकर्षक ड्रिल व मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। वार्षिक खेलकूद में दौड़ सहित कई प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया। पोखारी शाखा की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। दूसरे स्थान पर परसुडीह व तीसरे स्थान पर गोविंदपुर की टीम रही। सभी विजेताओं को संस्था के संस्थापक टीएन सिंह ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से संस्था के सचिव मदन मोहन सिंह, प्रधानाध्यापक एस के मित्रा, चेयरमैन एसके झा व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

अब 9वीं से क्ख्वीं की छात्राओं को मिलेगी ड्रेस

झारखंड राज्य के 9वीं से क्ख्वीं तक के छात्राओं को भी अब निश्शुल्क पोशाक, पाठ्य पुस्तक एवं कॉपी का वितरण होगा। इस बाबत झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी किया है। वित्तीय वर्ष ख्0क्भ्-क्म् में राज्य के सरकारी विद्यालयों में वर्ग 9वीं से क्ख्वीं तक की कक्षाओं में नामांकित व अध्ययनरत सभी कोटि की बालिकाओं के बीच पोशाक, पाठ्य पुस्तक एवं कॉपी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है तथा इस योजना के लिए प्रावधनित बजट रूपया म्000.00 लाख में से अनुमानित रूपया फ्87भ्.00 लाख के व्यय की स्वीकृति वित्तीय वर्ष ख्0क्भ्-क्म् हेतु दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी सरकारी कोटि के विद्यालयों में वर्ग 8वीं, 9वीं, क्0वीं एवं वर्ग क्क्वीं में नामांकित एवं अध्ययनरत सामान्य कोटि के छात्राओं की सूची प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के हस्ताक्षर से विद्यालयवार प्राप्त कर लेंगे। इसे संकलित करते हुए निदेशक, माध्यमिक शिक्षा को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा देंगे। वैसी छात्राओं की ही सूची उपलब्ध कराई जाएगी, जिनकी उपस्थित भ्0 फीसद होगी। भ्0 फीसद से कम उपस्थिति वाली छात्राओं को यह सुविधा देय नहीं होगी। प्रति छात्रा म्00 रुपये दो सेट के लिए निर्धारित किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा समर्पित मांग पत्र के आधार पर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव के माध्यम से विभागीय मंत्री का अनुमोदन प्राप्त करते हुए राशि जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवंटित की जाएगी।