JAMSHEDPUR: करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) मानगो कैंपस में बीएड का नया सेशन मंगलवार से शुरू हुआ। सेशन ख्0क्भ्-क्7 की शुरुआत परिचय सत्र से हुई। प्रोग्राम में बीएड की एचओडी डॉ। सुचेता भुईयां ने स्टूडेंट्स को कॉलेज में डिसीप्लीन और तमाम कायदे कानून का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर केसीसी के प्रिंसिपल डॉ मो जकारिया, केसीसी के एग्जाम कंट्रोलर डॉ। रेयाज, बीएड के सीनियर टीचर रिजवानुल हक़, प्रोफेसर परवीन उस्मानी, शिबानुर रहमान, अनामिका सिंह, नुसरत बेगम, डॉ। संध्या सिन्हा, डॉ। शफिउल्लाह अंसारी, डॉ। फिरोज इब्राहिम, डॉ। इंद्रसेन सिंह, डॉ। मुस्ताक अहमद, अहमद बद्र, सैयद साजिद परवेज समेत तमाम लोग उपस्थित थे।

---------

होमगा‌र्ड्स ने किया प्रदर्शन

आठ सूत्री मांगों को लेकर ईस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट के होमगाडरें ने डीसी ऑफिस के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे होमगाडरें ने बताया कि उन्हें महीने भर ड्यूटी भी नहीं दी जाती है। जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके अलावे बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी गृहरक्षकों की रिटायरमेंट उम्र सीमा भ्8 से म्0 करने, मानदेय फ्00 से ब्00 करने, रिटायरमेंट की राशि क्.भ् लाख से बढ़ाकर भ् लाख दिए जाने, पुलिस बहाली में लिखित परीक्षा से मुक्त रखने, महिलाओं को नियमित ड्यूटी देने आदि की मांग की। झारखंड में कुल ख्988भ् होमगार्ड के जवान हैं जिसमें महज क्0000 जवानों की सेवा ली जा रही है। जबकि करीब ख्0000 जवान को ड्यूटी से वंचित रखा गया है। इसके अलावा पुलिस बहाली में बिहार का सर्टिफिकेट भी नहीं लिया जा रहा है। जबकि नियम के अनुसार तीन वषरें से अधिक की सेवा देने के बाद संबंधित राज्य से बहाली में हिस्सा लेने के लिए सक्षम माना जाता है। इसको लेकर भी गृहरक्षकों में जबरदस्त नाराजगी देखी गई।