-'कोल्हान यूनिवर्सिटी प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन' के नाम से बना संगठन, कई मांगें रखी गई

-बुधवार को मास कैजुअल लीव पर रहेंगे टीचर्स, केयू हेड ऑफिस में रखेंगे अपनी मांग

-कोर कमिटी बनी, सभी कॉलेजों के रिप्रजेंटेटिव्स होंगे शामिल, अगले तीन महीने में होगा एसोसिएशन का इलेक्शन

JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) में नया टीचर्स एसोसिएशन अस्तित्व में आ गया है। नाम है 'कोल्हान यूनिवर्सिटी प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन'। इसकी पहली मीटिंग संडे को वर्कर्स कॉलेज में हुई। इसमें क्00 से ज्यादा टीचर्स ने पार्टिसिपेट किया। एसोसिएशन से जुड़े टीचर्स बुधवार को मास कैजुअल लीव पर रहेंगे और केयू हेड ऑफिस जाकर अपनी मांग रखेंगे। को-ऑपरेटिव कॉलेज के डॉ संजीव कुमार सिंह को इस एसोसिएशन का को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। संडे को हुई मीटिंग में वर्कर्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ डीपी शुक्ला भी शामिल हुए और उन्होंने एसोसिएशन को पूरा सहयोग देने की बात कही।

एसोसिएशन की मांग

- पदाधिकारियों पर चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों को जल्दी निष्पादन किया जाए।

- यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सुधार का पर काम हो।

- डिसीजन मेकिंग में टीचर्स की सहभागिता होनी चाहिए।

- ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत टीचर्स को ग्रामीण भत्ता देने के लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन गवर्नमेंट से बात करे।

- सिंडिकेट और सिनेट में लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा टीचर्स की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

- ख्008 बैच के टीचर्स की सभी लंबित मांगें पूरी की जाए।

- टीचर्स के प्रमोशन के लिए गवर्नमेंट के साथ को-ऑर्डिनेट किया जाना चाहिए।

- सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर में प्रमोशन देकर प्रोफेसर की कमी को पूरा किया जाए।

- लाइब्रेरी में बुक्स और लैब ऑपरेटर की कमी दूर हो।

- यूनिवर्सिटी द्वारा क्ख्वीं की बाधाओं को दूर किया जाए।

तीन महीने में इलेक्शन

एसोसिएशन ने कोर कमिटी बनाई है। इसमें सभी कॉलेजों के रिप्रजेंटिव्स शामिल हैं। कमिटी तीन महीने के अंदर इलेक्शन कंडक्ट कराना सुनिश्चित करेगी। इनमें शामिल हैं

को-ऑपरेटिव कॉलेज - डॉ सुनित कुमार

वर्कर्स कॉलेज - डॉ पीडी सिंह

ग्रेजुएट कॉलेज - सरिता तिवारी, सविता मिश्रा

एलबीएसएम कॉलेज - सुधीर कुमार सिंह

वीमेंस कॉलेज - डॉ कामिनी कुमारी

बहरागोड़ा कॉलेज - डॉ एसपी सिंह

एसबी चांडिल - डॉ संजय कुमार

घाटशिला कॉलेज - डॉ एसके सिंह

जीसी जैन कॉलेज - डॉ मानदेय, बिजय प्रकाश

टाटा कॉलेज - डॉ जगदीश प्रसाद

महिला कॉलेज चाईबासा - बलजीत कौर

जेएलएन चक्रधरपुर - डॉ प्रमोद कुमार

केएस सरायकेला - विनय सिंह