JAMSEDPUR: शनिवार को बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में झारखंड, बिहार और ओडि़शा का छठा वार्षिक राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद सह सम्मेलन के केंद्रीय सभापति प्रो। प्रदीप भट्टाचार्य और झारखंड सरकार के संसदीय कार्य व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सरयू राय शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि सम्मेलन के केन्द्रीय महामंत्री जयंत घोष ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान सम्मेलन के केंद्रीय सभापति प्रो प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल साहित्यकारों ने बिहार और ओडि़या भाषा के बच्चों को अपने यहां साहित्य की जानकारी हिन्दी में उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड जब एक था, तो बंगाल में हिन्दी साहित्य की पढाई करायी जाती थी जिसे फिर से चालू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह झारखंड में भी बंगला साहित्य की पढ़ाई होनी चाहिए। स्वागत भाषण सुदीप मुखर्जी ने दिया। जबकि शाखा सचिव झरना कर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

-----

बंद हो गायों की तस्करी

विश्व श्रीराम सेना की जमशेदपुर शाखा ने शनिवार को डीसी को ज्ञापन सौंपकर शहर में गो तस्करी व गो हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि हर रोज तस्करी के लिए ले जाई जा रहीं गायें पकड़ी जा रही हैं। राज्य में गो हत्या प्रतिषेध अधिनियम लागू होने के बावजूद गो हत्या होना शर्मनाक है। प्रतिनिधियों ने डीसी से गो तस्करी व गो हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में नितेश मित्तल, मदन मोहन मिश्रा, सुधाकर शर्मा, प्रवीण प्रसाद, अखिलेश मिश्रा, मनीष तिवारी, मोनू तिवारी, मोहित पाण्डेय, अविनाश ओझा, राजीव प्रसाद, राम कुमार गुप्ता व नितेश शर्मा आदि शामिल थे।