Students के 36 projects में से 26 का हुआ selection

 आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) के स्टूडेंट्स अब अपनी कल्पनाशीलता को धरातल पर उतारेंगे। एनआईटी द्वारा अपनी प्रतिभा को उभारने का मौका दिया जा रहा है। इसके तहत एनआईटी के ‘सेंटर फॉर इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एंड इंटरप्रेन्योरशिप’ की ओर से स्टूडेंट इनोवेटर्स को उनकी प्रोजेक्ट के हिसाब से फंडिग भी की जा रही है। लास्ट मंथ पांच फरवरी तक स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट का इवैल्यूएशन करने के बाद 36 प्रोजेक्ट्स में से 26 का सेलेक्शन किया गया है, जिन्हें फंडिंग की जाएगी।

63 लाख किए जाएंगे sanction
एनआईटी द्वारा स्टूडेंट इनोवेटर्स को रॉ मेटेरियल अवेलेबल कराने के साथ ही उनके प्रोडक्ट के लिए फैब्रिकेशन कॉस्ट, मशीनिंग कॉस्ट सहित दूसरे हेल्प व इंफ्रास्ट्रक्चर भी प्रोवाइड कराया जाएगा। एनआईटी के प्रोफेसर्स की टीम ने 26 को फंडिंग के लिए रेकमेंट किया। इसके  लिए 63 लाख 28 हजार 601 रुपए सैैंक्शन किए जाएंगे। एनआईटी फैकल्टी की टीम के चेयरमैन प्रो बीएन प्रसाद हैं, जबकि प्रो वाई पी यादव, प्रो संजय (मेकेनिकल), एचओडी ईसीई, एचओडी सीई, एचओडी एमएमई को मेंबर व एसोसिएट डीन (आर एंड सी)डॉ एमके सिन्हा इसके कन्वेनर हैं।

Report by : jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk