-व‌र्ल्ड ब्लड डोनर डे के दिन एमजीएम हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक में नहीं हुआ एक यूनिट ब्लड का भी कलेक्शन

-विभाग से मिला था निर्देश, फंड भी उपलब्ध कराया गया था

JAMSHEDPUR (15 June): ब्लड डोनेशन के महत्व को समझते हुए सामाजिक संस्थाएं भी आगे बढ़कर काम करती हैं पर एमजीएम हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक में विभाग द्वारा दिए गए निर्देश और फंड के बावजूद व‌र्ल्ड ब्लड डोनर डे के मौके पर एक यूनिट भी ब्लड नही कलेक्ट किया जा सका। ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित करने को विभाग का सख्त निर्देश था। इसके प्रचार-प्रसार के लिए पांच हजार फंड भी उपलब्ध कराया गया, लेकिन इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सका। अब इसे विभाग की लापरवाही कहें या फिर कर्मचारियों की कमी। हालांकि ब्लड बैंक के कर्मचारियों का कहना है कि इसके कई कारण है। सबसे पहले तो ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष छुट्टी पर है। उनके नहीं होने से इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। दूसरी कारण यह है कि भीषण गर्मी में रक्तदान करना कोई चाहता नहीं। इसके लिए प्रचार-प्रसार और समाजसेवी संस्थाओं की मदद जरूरी होती है। लेकिन इनसे कोई संपर्क नहीं किया गया। नतीजा हुआ कि विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में एक यूनिट भी रक्त संग्रह नहीं किया जा सका। ऐसा पहली बार ही हुआ है.वहीं अधीक्षक डॉ। आरवाई चौधरी को इसकी जानकारी होने पर तत्काल हरकत में आते हुए कार्रवाई करने की बात कहीं।