30 तक appoint करना है nodal officer
रांची में हुई मीटिंग के दौरान सभी यूनिवर्सिटिज को एकेडमिक प्रोग्र्राम व कैपिसिटी बिल्डिंग के लिए नोडल ऑफिसर अप्वाइंट करने को कहा है। इसके तहत 30 अप्रैल तक नोडल ऑफिसर अप्वाइंट कर लेना है, ताकि स्टेट गवर्नमेंट के साथ होने वाले ऑडिट का काम स्मूथ हो सके। बताते हैं कि ये नोडल ऑफिसर ऑडिट के दौरान अपनी यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। मीटिंग में में कोल्हान यूनिवर्सिटी की प्रोवीसी डॉ शुक्ला मोहंती, रजिस्ट्रार डीएन महतो व सीसीडीसी के अलावा नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी, रांची यूनिवर्सिटी, सिदो-कान्हू यूनिवर्सिटी व विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल्स प्रेजेंट थे।

KU में नवंबर 2013 से नहीं हुई थी syndicate meeting
एचआरडी सेक्रेटरी के विद्यासागर के साथ हुई मीटिंग में यह तय किया गया कि इलेक्शन कम्पलीट हो गया है और अब कोड ऑफ कंडक्ट की बाध्यता भी खत्म हो गई है। इसलिए यूनिवर्सिटिज द्वारा इलेक्शन कमीशन से सिंडिकेट मीटिंग कंडक्ट करने की परमीशन मांगी जाएगी। बता दें कि कोल्हान यूनिवर्सिटी में नवंबर 2013 से सिंडिकेट मीटिंग नहीं हुई है।

पास नहीं हो रहा बजट प्रपोजल
इधर सिंडिकेट मीटिंग नहीं होने के कारण यूनिविर्सिटिज को फाइनेंशियल बजट प्रपोजल अप्रूव करने में प्रॉŽलम हो रही है। मंडे को हुई मीटिंग में इलेक्शन कमीशन से अप्रूवल की जरूरत बतायी गई। कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने से सिंडिकेट मीटिंग नहीं हो पा रही है और इस कारण फइनांसियल इयर 2014-15 के कई बजट प्रपोजल पास नहीं हो पा रहे हैं।

HRD ने 15 मई तक मांगा बजट proposal
मीटिंग में सभी यूनिवर्सिटीज को 15 मई तक सिंडिकेट से अप्रूव करावाकर बजट प्रपोजल देने को कहा गया है। एचआरडी की ओर से एश्योर किया गया है कि सही ढंग से बनाए गए बजट को अप्रूव कर दिया जाएगा और इसमें किसी तरह की प्रॉŽलम नहीं होगी। मिली जानकारी के मुताबिक कोल्हान यूनिवर्सिटी द्वारा नौ करोड़ का बजट बनाया गया है, लेकिन सिंडिकेट मीटिंग नहीं होने की वजह से इसे पास नहीं किया जा सका है।

एचआरडी ने  सही ढंग से बने बजट को अप्रूव करने का आश्वासन दिया है। इसमें यूनियन व स्टेट गवर्नमेंट से फंड मिलना है। प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा प्रोपोजल पास कराया जाए।
-डॉ शुक्ला मोहंती, प्रोवीसी, केयू

 

Report by: jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk