तो भडक़ गए रिप्रजेंटेटिव
उन्होंने कहा कि यह काम अगले तीन-चार दिनों में कर लिया जाएगा। वहां बच्चों को हर तरह की सुविधा मिलेगी। फिलहाल कारमेल प्रोजेक्ट स्कूल में क्लास छह के 44, क्लास पांच के 51, क्लास चार के 71, क्लास तीन के 28 और क्लास दो के 42 बच्चे हैं। मीटिंग मे बच्चों के पेरेंटस और अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार भी उपस्थित थे ़ एफिलिएशन मामले पर डॉ उमेश से हो रही बातचीत पर स्कूल मैनेजमेंट के रिप्रजेंटेटिव भडक़ गए और मीटिंग के  बीच से ही उठ कर चले गये ़

मुझे खुशी है कि बच्चों के लिए जो फैसला लिया गया है वो एकदम सही है। उन्हें अब बेहतर भविष्य मिलेगा ़
-डॉ उमेश, प्रेसिडेंट, जमशेदपुर अभिभावक संघ

अब हमारे बच्चों की पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं होगी। यह जानकर हमें अच्छा लग रहा है।
-नरेश बागती, पेरेंट्स  

मेरी बहन को नये स्कूल में एडमिशन मिलेगा और वो आगे की पढ़ाई पूरी कर सकेगी।
-विजय ढिवर, पेरेंट्स

Report by: jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk