-ग्रेजुएट में एनएसएस का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

JAMSHEDPUR: ग्रेजुएट कॉलेज में बुधवार को एनएसएस की तीनों यूनिट द्वारा आरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डा। उषा शुक्ल, एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डा। सविता मिश्रा, डा। अर्चना सिन्हा एवं प्रोफेसर भारती कुमारी उपस्थित थीं। प्राचार्या डा। उषा शुक्ल ने अपने भाषण में एनएसएस के महत्व पर डालते हुए कहा कि इसकी गतिविधियां शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाते हुए जीवन में स्वावलंबन पूर्वक आगे बढ़ने को दिशा प्रदान करती है। डा। अर्चना सिन्हा ने ओरिएंटेशन (उन्नमुखीकरण) में भाग लेनी वाली छात्राओं को विषय प्रवेश करा एनएसएस की शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर छात्रा रिचा एवं भानुप्रिया ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से छात्राओं को एनएसएस की गतिविधियों से परिचित कराया। स्वर्णलता, नमिता, ज्योति दास, जया आदि छात्राओं ने नाटक के द्वारा एनएसएस के आकर्षण पूर्ण कार्यक्रमों को दर्शाया। खुशबू, शीतल व सुष्मिता ने 'आज से अब से' गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा भनाुप्रिया ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा पिंकी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की शिक्षिकाएं एवं अन्य छात्राएं उपस्थित थीं।