जमशेदपुर (ब्यूरो): टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी (एनएसयू) की प्लेटमेंट ईकाई की ओर से बीते दिनों विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के अंतर्गत संचालित विविध पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए रोजगार सत्र का आयोजन किया गया। इस रोजगार सत्र में बीसीए अंतिम वर्ष के 10 विद्यार्थी रोजगार प्राप्त करने में सफल हुए हैं। चयनित विद्यार्थियों के विषय में अधिक जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्लेटमेंट ईकाई के पदाधिकारी ने बताया कि सभी चयनित विद्यार्थियों अमान अहमद, प्रिया, उमेश महतो, मुस्कान, ओवैस रजा, मोहम्मद जावेद, आसिफ रजा, आकाश शर्मा, आकाश उपाध्याय और पीयूष कुमार्वारा का टीसीएस द्वारा आईटी स्नातक प्रशिक्षु के पद पर वार्षिक 3 लाख के वेतनमान के अनुबंध पर चयन किया गया है।

मेहनत को दर्शाता है

विश्वविद्यालय के आईटी विभाग के विभागाध्यक्ष और अधिष्ठाता प्रो डॉ रंजन कुमार मिश्रा ने कहा कि टीसीएस द्वारा आयोजित इस रोजगार सत्र में हिस्सा लेने के लिए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में विशेष रूझान देखने को मिला है। पहले चरण में सीमित सीटों पर विद्यार्थियों का चयन हुआ है और हमें पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में अधिक से अधिक विद्यार्थी रोजगार प्राप्त करने में सफल होंगे। विद्यार्थियों का चयन न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा को प्रदर्शित करता है, बल्कि उनकी शैक्षणिक तैयारियों और उन्हें तकनीकी कौशल में दक्ष बनाने के पीछे की गई प्रध्यापकों की मेहनत को भी दर्शाता है।

गर्व और सम्मान का विषय

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व और सम्मान का विषय है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार प्राप्त करने में सफल हो रहे हैं। न की आवश्यकताओं के अनुकूल वातावरण है और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में विश्वविद्यालय का प्रयास सराहनीय है।

17 स्टूडेेंट्स 3.50 लाख के पैकेज पर लॉक

एनटीटीएफ के आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी के 17 छात्रों का वॉल्वो कंपनी में चयन हुआ है। इंदौर स्थित वोल्वो कंपनी ने एनटीटीएफ के डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच के 12 छात्रों सपना कुमारी, कुमारी अदिति, सुमन कुमारी, रिया कुमारी, ममता महतो, विवेक पूर्ति, अनुराग शर्मा, मुकेश कुमार, अमन कुमार, संदीप पॉल, ऋषि कुमार, सुमित कुमार तिवारी का चयन हुआ। वहीं डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग ब्रांच से 4 देबांजन सेन, अनीश कुमार, गिरिराज ढोके, ऋषि कुमार एवं डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से जयंत कुमार को चुना गया। सभी चयनित छात्र बैच 2021-24 के फाइनल ईयर के हैं। सभी छात्रों को इंदौर स्थित वॉल्वो कंपनी द्वारा 3.50 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया है। प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं। मौके पर संस्थान की प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा, मिथिला महतो, उप प्राचार्य रमेश राय, हरीश, दीपक सरकार, मंजर, लक्ष्मण, दीपक ओझा आदि मौजूद रहे।