छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : टेल्को मस्जिद के निकट स्कूल पिकअप वैन से टेल्को गुलमोहर प्राइमरी स्कूल नर्सरी का स्टूडेंट सक्षम तिवारी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद स्थानीय लोगों एवं भोजपुरी नवचेतना मंच के सदस्य सोनू खान, रहमान अनीस व रंजीत पाण्डेय ने उसे देखा तथा वैन का पीछा किया। आनन फानन में ड्राइवर टाटा मोटर्स अस्पताल मोड़ के समीप गाड़ी रोककर वहां से फ रार हो गया।

स्पीड ब्रेकर में खुला गेट

प्रत्यक्षदर्शी सोनू खान ने बताया की वैन चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था और अचानक स्पीड ब्रेकर देखकर ब्रेक लगाने पर बीच का दरवाज़ा ख़ुल गया और शिवम गिरकर चोटिल हो गया। इससे डरा 15 वर्षीय चालक गाड़ी छोड़कर फ रार हो गया। इसकी सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने टेल्को थाना एवं गुलमोहर स्कूल प्रबंधन को दी। तथा बच्चे को टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के जल्द ही घायल बच्चे को टाटा मेंस हॉस्पीटल रेफर कर दिया। उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया की बच्चे को सिर में गंभीर चोटें आई है। बेहतर ईलाज व सिटी स्कैन की सुविधा के मद्देनजर टीएमएच रेफर कर दिया गया।

वैन हुआ जब्त

मौके पर मौजूद भोजपुरी नवचेतना मंच के प्रतिनिधियों ने टेल्को थाना से इस मामले में त्वरित व कठोर कदम उठाने की मांग की। उसके बाद वैन को जब्त कर उसे थाना ले जाया गया। घटना की सूचना पर गुलमोहर प्राइमरी स्कूल की प्रमुख प्रीती सिन्हा भी अस्पताल पहुंची थी। इस दौरान भोजपुरी नवचेतना मंच के सोनू खान, रंजीत पांडेय, अंकित आनंद, रहमान अनीस , टाटा मोटर्स के सिक्यूरिटी एवं स्थानीय टाइगर मोबाइल के जवान व बारीनगर निवासी मौजूद थे।

वोटर कार्ड को आधार से कराएं लिंक

यदि आपका आधार नंबर वोटर आई कार्ड से लिंक्ड नहीं है, तो 12 जुलाई को बेहतर मौका है। इस दिन आप अपना आधार नंबर वोटर आई कार्ड से जरूर लिंक्ड करा लें। जी हां, नेशनल इलेक्टोरल रोल प्यूरीफिकेशन एंड आथेंटिफिकेशन प्रोग्राम के तहत सभी बूथों पर स्पेशल कैंप लगाया जा रहा है। इस मौके पर वोटर कार्ड में गलती सुधार तो की ही जाएगी, साथ ही जिनकी उम्र 18 साल हो गई है, वे भी अपना नाम वोटर कार्ड से जुड़वा सकते हैं।