चौक-चौराहों पर लगेंगे नोटिस बोर्ड
जांच के वक्त जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी फाइन चार्ज करता है, तो कभी-कभी लोग पैसे देने को लेकर उलझ जाते हैं। इन्फॉर्मेशन नहीं रहने की वजह से उन्हें यह लगता है कि पुलिस उनसे ज्यादा चार्ज कर रही है। इस वजह से पुलिस हेडक्वार्टर ने ट्रैफिक पुलिस को सभी चौक-चौराहों और मार्केट प्लेस पर नोटिस बोर्ड लगाकर उसमें ट्रैफिक रूल्स वायोलेशन और फाइन की जानकारी देने का निर्देश दिया है। इसका एक फायदा यह होगा कि फाइन देखकर लोग रूल्स नहीं तोड़ेंगे और अगर रूल्स तोड़ते भी हैं तो किच-किच की नौबत नहीं आएगी।

 

Rule तोडऩे में आगे
सिटी पुलिस द्वारा समय-समय पर ट्रैफिक जांच अभियान चलाया जाता रहता है। इसके तहत विदाउट हेलमेट, रांग नंबर प्लेट, नो पार्किंग आदि को लेकर फाइन भी वसूले जाते हैं। इसके बावजूद लोग ट्रैफिक रूल्स तोडऩे से बाज नहीं आते हैं। सिटी में डिजाइनर नंबर प्लेट कॉमन है। हेलमेट पहना तो लोग अपनी शान के खिलाफ समझते हैं।

 

वसूले 93 लाख रुपए fine
सिटी में ट्रैफिक रूल्स का वायोलेशन किस तरह हो रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लास्ट फाइनेंशियल इयर में ट्रैफिक पुलिस ने 93 लाख रुपए का फाइन वसूला। इस साल भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन लोगों में ट्रैफिक रूल्स के प्रति अवेयरनेस देखने को नहीं मिल रहा है।

 

ट्रैफिक पुलिस का मकसद फाइन वसूलना नहीं है। अभियान इसलिए चलाया जाता है कि लोग रूल्स के प्रति अवेयर हों। साकची व बिष्टुपुर में फाइन से जुड़े नोटिस बोर्ड लगाए गए हैं.               

-राकेश मोहन सिन्हा, डीएसपी (ट्रैफिक)

 

Report by: jamshedpur@inext.co.in