JAMSHEDPUR: विधायक निधि में ईस्ट सिंहभूम को ख्ब् करोड़ रुपए का आवंटन मिला है। हर एक विधायक को चार-चार करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। इसमें से विधायक एक करोड़ रुपये अपने इलाके में पेयजल एवं सफाई पर खर्च करेंगे। जबकि, भ्0 हजार रुपये शौचालय निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। विधायक निधि आने के बाद उप विकास आयुक्त ने सभी विधायकों को पत्र लिख कर फौरन अनुशंसा भेजने को कहा है।

अनुशंसा का इंतजार

जिले में विधायकों की तरफ से आने वाली अनुशंसा का इंतजार हो रहा है। अनुशंसा आने के बाद जिला योजना शाखा योजनाओं की एजेंसी तय करेगा। विधायक निधि का यह आवंटन ग्राम विकास विभाग ने दिया है। जिले के सभी विधायकों को चार-चार करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक रघुवर दास, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, घाटशिला के लक्ष्मण टुडू, बहरागोड़ा के कुणाल षड़ंगी, पोटका की मेनका सरदार और जुगसलाई के रामचंद्र सहिस को चार-चार करोड़ रुपये की विधायक निधि मिली है। ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने पत्र लिख कर बताया है कि इस चार करोड़ में भ्0 लाख रुपये विधायक शौचालय निर्माण पर खर्च करेंगे। जबकि, एक करोड़ रुपये अपने इलाके में सिंचाई, पेयजल और एक गंदी बस्ती को साफ करने में लगाना है। पूरे राज्य के विधायकों के लिए ख्क्ब् करोड़ आवंटित हुए हैं।