-दलमा जंगल में आम तोड़ने गया था ओवी पहाडि़या

-पहाड़ी पर मिला शव, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने परिजनों को दिया मुआवजा

-एक महीने के अंदर जंगली हाथियों ने दो लोगों का मार डाला

jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: दलमा के हाथियों ने शनिवार को आसनबनी निवासी ओवी पहाडि़या (ब्0) को जंगल में पटक कर मार डाला। घटना की जानकारी गांववालों ने दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के अधिकारियों के साथ ही चांडिल पुलिस को दी। चांडिल पुलिस और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने जंगल में पहाड़ पर पहुंच कर ओवी पहाडि़या के शव को नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के रेंजर मंगल कच्छप ने बताया कि फॉरेस्टर रविंदर कुमार को मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के लिए निर्देश दिया है। रेंजर के अनुसार परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए इमिडिएट ख्0 हजार रुपए दिए गए हैं। फॉरेस्टर रवींद्र कुमार ने बताया कि बाकि राशि आगे की कार्रवाई के साथ परिजनों को दी जाएगी। जानकारी के अनुसार आसनबनी निवासी ओवी पहाडि़या शनिवार की सुबह नौ बजे जंगल की ओर आम चुनने की बात कहकर घर से निकला। बताया जाता है कि वह जैसे ही जंगल की ओर गया आधे घंटे के बाद ही एक हाथी अचानक पीछे से आया और ओवी पहाडि़या को पटकर मार डाला। दलमा के हाथियों ने एक माह के अंदर दूसरे व्यक्ति की जान ले ली है।